Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में गंगा नदी (Ganga River) में नहाते वक्त तीन लोग डूब गए. ये तीनों हरदोई (Hardoi) के रहने वाले थे. नदी किनारे मौजूद लोगों के हल्ला मचाने पर और लोग राहत कार्य में जुट गए. उन्होंने एक युवक को बचा लिया जबकि दो मासूमों की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना इलाकाई पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को बुला लिया. प्रयागराज (Prayagraj) से आई टीम दोनों मासूमों की खोजबीन में जुटी हुई है.
हथिगवां थाना इलाके के शाहपुर में शाह बाबा की मजार पर गुरुवार को उर्स का आयोजन किया गया था जिसमें कई जिलों के लोग आए हुए थे. इसमें हरदोई जनपद के 21 वर्षीय युवक रफीक, 15 वर्षीय मासूम तौफीक और 11 वर्षीय अकील भी आए थे. ये तीनों शुक्रवार सुबह 10 बजे गंगा नदी में नहाने पहुंच गए. नहाते समय तीनों तेज धारा की चपेट में आ गए तो नदी किनारे मौजूद लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद स्थानीय तैराक उन्हें बचाने आए. काफी मशक्कत के बाद एक युवक को बचा लिया गया लेकिन दोनों मासूम को नहीं निकाल पाए.
अभी भी तलाशी में जुटी हुई है एसडीआरएफ टीम
फिलहाल अभी तक दोनों मासूमों की तलाश पूरी नहीं हुई और एसडीआरएफ की टीम नाव के जरिए नदी में दोनों की तलाश जुटी हुई है. इस संबंध में एएसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि हथिगवां थाना इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम था जिसमें विभिन्न जगह से लोग शामिल हुए थे. इसमें हरदोई जिले से भी कुछ लोग आए हुए थे और गंगा में स्नान करते हुए तीन लोग डूबने लगे जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया है. दो नाबालिग की तलाश की जा रही है. स्थानीय पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम तलाशी में लगी हुई है. मौके पर स्थानीय पुलिस बल और क्षेत्राधिकारी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें -