Uttar Pradesh News: प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के बघवाइत गांव में करंट की चपेट में आकर दो मासूमों की मौत हो गई.  सगे भाई बहन आठ साल के अंश व छह साल की अंशिका की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. खेत से गुजरा हुआ बिजली का तार टूट कर खेत में गिरा था. इसी तार के चपेट में आकर दोनों मासूमों की मौत हो गई.


बच्चों को बचाने में बाबा झुलसे
ग्रामीण इलाकों में आज भी बल्लियों के सहारे तारों में करंट दौड़ता है जिसके चलते अक्सर लोग हादसों के शिकार होते रहते हैं. कभी फसलों को चपेट में लेती है बिजली तो कभी लोगों की जिंदगी निगल जाती है. आज एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना हुई है महेशगंज थाना के बधवाइत गांव में शाम लगभग पांच बजे विजय कुमार यादव का आठ साल का बेटा अंश अपनी छह साल की बहन के साथ खेल रहा था. इसी बीच दोनों खेलते हुए अपने दादा जो खेत में धान की छटाई के लिए गए थे उनके पास दोनों बच्चे जा रहे थे कि जमीन पर पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गए और मौत की आगोश में समा गए.


कई दिनों से खेत में गिरा था तार
काफी देर तक बच्चे नजर नहीं आये तो मां खोजते हुए निकली कुछ दूर जाने पर दोनों बच्चे पड़ोसी की ट्यूबबेल के पास औंधे मुंह पड़े मिले. इसके बाद गांव में हाहाकार मच गया. दोनों बच्चों को बचाने में दादा भी झुलस गए हैं. वहीं इस हादसे के बाद घर वालों का बुरा हाल है. चीखपुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चों के पिता बाहर काम करने गए हुए थे जिसे सूचना पड़ोसियों ने दी. पीड़ित मां ने बताया कि महीनों से यह तार जमीन पर गिरा हुआ था. इसे ठीक कराने के लिए कई बार पड़ोसी को कहा था लेकिन उसने इस बात को अनसुनी कर दिया. इसके चलते एक मां की गोद सूनी हो गई.


लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भी हुआ हादसा
घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि देर शाम महेशगंज थाना इलाके के बधवाइत गांव में सगे भाई बहन की मौत करेंट लगने से हो गई. बच्चे खेल रहे थे तभी खेत मे गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. बच्चे कि उम्र आठ साल है तो उसकी बहन की उम्र छह साल है. घटना में अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है.वहीं बता दें कि सुबह ही लखनऊ वारणसी हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ था. सड़क किनारे लगे आधा दर्जन पोल मय तार सड़क पर गिर गए जिसकी चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गए थे.


ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी और बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, दिल्ली में अचानक लालू प्रसाद यादव से मिले अखिलेश यादव