Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में हॉस्पिटल से कंडोम का पैकेट उठाने पर विवाद, दो युवकों की हुई पिटाई
प्रतापगढ़ में कंडोम का पैकेट उठाने पर दो युवकों की पिटाई कर दी गई. मामला संग्रामगढ़ सीएचसी का है. पीड़ितों ने आरोप बीपीसीएम अनिल कुमार पर लगाया है.
Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में कंडोम का पैकेट उठाना दो युवकों को भारी पड़ गया. आरोप है कि कमरे में पांच लोगों ने खिड़की, दरवाजा बन्द कर दोनों की जमकर पिटाई कर दी. मामला संग्रामगढ़ सीएचसी का है. सूरज पटेल और धीरेन्द्र पटेल का कहना है कि संग्रामगढ़ सीएचसी गए थे और कमरे के बाहर रखे कंडोम के गत्ते से एक एक पैकेट उठा लिया. बीपीसीएम अनिल कुमार ने दोनों को पकड़ लिया और कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. इस दौरान सीएचसी के कई कर्मचारी भी पहुंच गए.
कंडोम उठाने पर अस्पताल कर्मियों ने की पिटाई
पीड़ितों का आरोप है कि बीपीसीएम अनिल कुमार घसीट कर कमरे में ले गए और साथ में तीन चार अन्य कर्मचारी भी अंदर घुस गए. उन्होंने खिड़की दरवाजे बंद कर दोनों की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ितों और अस्पताल कर्मियों के बीच गुत्थमगुत्था को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई. कमरे से बाहर निकलने के बाद भी काफी देर तक हंगामा होता रहा. तब तक स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. धक्कामुक्की का वीडियो कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में बीपीसीएम अनिल कुमार का आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है. आरोपी धक्कामुक्की का वीडियो बनाने से रोकने का प्रयास कर रहा है और कोई कुछ नहीं कर सकने का रौब झाड़ रहा है.
Farmers Protest: लखीमपुर खीरी में गुरुवार से किसानों का 75 घंटे का धरना, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
सीएचसी अधीक्षक से घटना की मांगी गई रिपोर्ट
सवाल है कि कंडोम सरकार की तरफ से स्वस्थ्य केंद्रों पर निशुल्क वितरण के लिए भेजा जाता है. मगर हॉस्पिटल से कंडोम का पैकेट उठाने पर बवाल हो गया. सीएमओ जीएम शुक्ल ने बताया कि घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है. कुछ स्थानीय पत्रकारों ने भी फोन कर अवगत कराया है. हमने सीएचसी अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Azamgarh News: आजमगढ़ में सड़कों की हालत खस्ता, अब BJP सांसद निरहुआ ने किया ये बड़ा दावा