Pratapgarh Unique Protest: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में न्याय के लिए एक 95 साल की बुजुर्ग महिला ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. इस महिला को ठेले पर लिटाकर पूरे शहर में घुमाया और अधिकारियों से न्याय की मांग की. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसके पड़ोसी ने धोखे से उसकी जमीन का बैनामा करा लिया है. वहीं इस मामले पर एडीएम एलआर ने कहा कि उन्होंने इस मामले में एक कमेटी का गठन कर दिया है, दो भी दोषी होगा वो चाहे अधिकारी या कर्मचारी ही क्यों न हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


दरअसल, ये मामला रानीगंज तहसील इलाके के सोतीपुर गांव का है. जहां की रहने वाली अनारा देवी को पड़ोसी का बेटा दवाई दिलाने के बहाने लाया और उससे धोखाधड़ी करते हुए उसकी 16 बिस्वा जमीन का बैनामा करा लिया. इसके बाद पीड़िता ने रानीगंज तहसील से लेकर प्रतापगढ़ के अधिकारियों की चौखट तक न्याय के लिए गुहार लगाई, लेकिन उसकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हुई. थक हार कर धोखाधड़ी की शिकार हुई अनारा देवी की बेटी संतरा और दो अन्य बहनों ने अपने पूरे कुनबे के साथ अनोखे अंदाज में विरोध किया ताकि उनकी सुनवाई हो सके. 


बुजुर्ग को ठेले पर लिटाकर शहर में घुमाया


अनारा देवी के परिवार वालों ने उन्हें एक ठेले पर लिटाया और ठेले पर आरोपियों व गवाही देने वाले लोगों की फोटो लगाकर उनकी धोखाधड़ी की कहानी बताते हुए पोस्टर लगाए. इसके बाद उन्होंने अनारा देवी को पूरे प्रतापगढ़ शहर का चक्कर लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता की बेटी सन्तरा देवी ने कहा कि मेरी मां की जमीन को पाटीदार के बेटे ने धोखे से अपने नाम लिखा लिया है. वो उन्हें दवा के बहाने ले गया और दो इंजेक्शन लगवा दिए, जिससे वो होश खो बैठी और अब हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


संतरा देवी ने आरोप लगाया कि उन्होंने तहसील से लेकर कचहरी तक शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई. पीड़िता ने कहा कि बीती 10 तारीख को बैनामा हुआ था उस समय मेरी मां के नाम जमीन नहीं थी. यह जमीन उनके नाम बीती 14 तारीख को आई है. हमारी मांग है कि मेरी जमीन हमें वापस मिल जाए. 


मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन


 वहीं इस पूरे मामले की जां के लिए एडीएम एलआर राकेश कुमार पटेल ने एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार जो भी दोषी होगा, चाहे वो कोई अधिकारी या कर्मचारी ही क्यों न हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Watch: क्या स्वामी प्रसाद मौर्य की बिहार के मंत्री से हुई थी बात? अब खुल सकते हैं कई बड़े राज!