Keshav Prasad Maurya: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रतापगढ़ दौरे पर पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ गोष्ठी के बाद विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को सौंपी चाबी व विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि अगर किसी अपराध का पुलिस ने खुलासा किया है पीड़ित का मनोबल बढ़ाने की जगह अखिलेश यादव अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं इस प्रकार का काम उन्हें नहीं करना चाहिए क्योंकि वह खुद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि कहीं पर भी कोई भी अपराध होता है अगर पुलिस सही खुलासा कर दे तो पुलिस की प्रशंसा सरकार में जो रहते हैं और जो विपक्ष में रहते हैं उनको भी पुलिस की प्रशंसा करनी चाहिए अगर कोई गलत काम करेगा तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई होगी. लखीमपुर के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है और छह दोषियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लखीमपुर की घटना में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी.


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गोंडा में हुई घटना को लेकर बोला कि उसमें दंडात्मक कार्रवाई हो रही है और यह जो घटना हुई है या निंदनीय है घटना होना नहीं चाहिए. अगर पुलिस अभिरक्षा में कोई अभियुक्त है तो और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गोंडा के पूरे मामले में अभी जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से पूछा गया कि बंगाल जैसी घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दोहराई गई है और पुलिस पर हमला हुआ है तो उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बोला कि अभी आपने बंगाल देखा नहीं है. टीएमसी के गुंडे पुलिस के ऊपर हमला किए और भाजपा वालों पर आरोप लगाया वह सारे टीएमसी के गुंडे थे. भाजपा का चरित्र आप भी जानते हैं और पूरा हिंदुस्तान जानता है. भाजपा का चरित्र ऐसा नहीं हम पुलिस को अपनी सुरक्षा का कवच मानते हैं पुलिस चाहे हमारे सुरक्षा की है.


मनरेगा घोटाले और अन्य घोटालों को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बोला कि प्रधानमंत्री का भाषण और सुन लीजिए उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा उसी पर उत्तर प्रदेश में  सीएम योगी की सरकार चल रही है.


दिल्ली की शराब नीतियों को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी में जो नाटक करेगा उसकी जांच करके उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी चाहे वह आम आदमी पार्टी हो, समाजवादी पार्टी हो चाहे कोई भी पार्टी हो, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और जांच करने कार्यवाही करना यह जांच एजेंसियों का काम है.


डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बोले उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी आई थी जो हाल उत्तर प्रदेश में हुआ वही हाल गुजरात में भी होगा.


इसे भी पढ़ें:


Basti News: बस्ती में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का काम शुरू, इन प्रमुख बिंदुओं पर हो रही जांच


Kanpur News: कानपुर में नमकीन के पैकेट में निकली मरी छिपकली, खाने से दो बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती