UP News: प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के बहेलियापुर में जमीनी विवाद में किसान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता संजय सिंह उर्फ टिंकू, अभय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू और लेखपाल समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि इस जमीन के चलते दो परिवारों में विवाद चल रहा था. इसी जमीन के विवाद ने बुजुर्ग बृजलाल वर्मा की जान ले ली. बताया जा रहा है कि बृजलाल और जगदेव वर्मा के बीच जमीन का विवाद अरसे से चल रहा था.
विवाद में हुआ बृजलाल की मौत
इस विवाद के बाद सोमवार को लेखपाल शेषमणि वर्मा पैमाइश करने गया था. अभी पैमाइश चल ही रही थी जगदेव पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग जो लाठी डंडों से लैश होकर हमलावर हो गए और बृजलाल पर टूट पड़े. जिसमें बृजलाल की मौत हो गई. वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बृजलाल को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित घटना में शामिल आरोपियों का नाम चीख चीख ले रहा है.
Kaushambi Crime: मामूली विवाद में पड़ोसी दबंगों ने परिवार को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
जल्द की जाएगी आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना की सूचना पर सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु कर दी. घटना की बाबत सीओ सिटी अभय पांडेय ने बताया कि बृजलाल वर्मा और जगदेव वर्मा के बीच जमीनी विवाद के चलते जमीन की पैमाइश का काम चल रहा था इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें लाठी डंडे भी चले और बृजलाल वर्मा को गंभीर चोट आई. घायल बृजलाल वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर अंतू थाने में मुकदमा अपराध संख्या 277/22 दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर में जगदेव, सुनील, विजय, अंकित लेखपाल शेषमणि के अलावा बीजेपी नेता बलवंत सिंह के बेटे संजय सिंह और अभय प्रताप सिंह के ऊपर 302, 307 120 B समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. सर्विलांस टीम भी सक्रिय है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें-Kanpur News: बिना फोटोग्राफर के शादी करने पहुंचे दूल्हे पर भड़की दुल्हन, किया शादी से इनकार