Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में किसान की हत्या के बाद हंगामा, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की
Pratapgarh Murder: एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने कहा, चार दिन पहले बाघराय थाना क्षेत्र में दो पक्षों में वाद विवाद के चलते रात को एक किसान के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Pratapgarh Farmer Murder: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या से गांव वाले भड़क गए और उन्होंने जाम लगा दिया. इस दौरान उनकी स्थानीय पुलिस से भी जमकर नोकझोंक और धक्का मुक्की हुई. किसानों ने कई घंटों का सड़क पर जाम लगा दिया. एसडीएम ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क से हटाया. जिसके बाद परिजन शव के अंतिम संस्कार को राजी हुए.
दरअसल प्रतापगढ़ के बाघराय थाना इलाके के गौरा गांव में किसान की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पत्नी प्रेमा देवी का आरोप है कि 13 मई को उसका पति राम जियावन उड़द के खेत की रखवाली करने रात को गया थास जहां पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही लोगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान हालत में मरणासन्न छोड़ दिया. सुबह जब वो घर नहीं पहुचे तो बेटे ने खेत में जाकर देखा, जहां राम जियावन बुरी तरह घायल पड़ा हुआ था. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
इलाज के दौरान किसान की मौत
परिजनों ने आनन फानन में उसे सीएचसी में दाखिल कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. मृतक का एक बेटे और एक बेटी है, जिनकी पढ़ाई और शादी होना भी बाकी है. इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होनें शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद एसडीएम खुद मौके पर पहुंचे गए और उन्होंने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया. तब कहीं जाकर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए और जाम को खुलवाया जा सका.
इस मामले पर एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र ने कहा कि चार दिन पहले बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव में किसी कारण से दो पक्षों में वाद विवाद हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति को रात में मारपीट होना बताया गया था, उसके परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी, उस व्यक्ति की प्रयागराज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी, इसके संबंध में समुचित धाराओं में वृद्धि करके विवेचना की जा रही है, और उसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के बयान से बढ़ेगी जुबानी जंग, बोले- 'BJP कायरों की जमात, बचाव में इस्तेमाल कर रही...'