UP News: प्रतापगढ़ में अवैध अतिक्रमण हटाने पर जमकर बवाल, नाराज ग्रामीणों ने प्रयागराज नेशनल हाईवे किया जाम
Uttar Pradesh News: प्रतापगढ़ में अवैध अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं नाराज ग्रामीणों ने लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर जमकर बवाल हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को खाली कराया. इस दौरान महिलाओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई. इसके साथ ही कई किलोमीटर तक जाम लगा रहा. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन पुश्तैनी जमीन पर बने उनके मकान को ध्वस्त करने के लिए पहुंचा था. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि बंजर जमीन पर निर्माण हो रहा था, जिसे रोकने की कोशिश की गई.
नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम
यह मामला कुंडा कोतवाली के महंगू का पुरवा गांव का है. यहां की रहने वाली निर्मला देवी का आरोप है कि वो अपनी पुश्तैनी जमीन पर नवनिर्माण कर रही थी. इसके एवज में गांव के लेखपाल और प्रधान ने दो 2 लाख की रिश्वत मांगी थी, जिसे वो दे पाने की स्थिति में नहीं थीं. इसलिए जब उन्होंने निर्माण शुरू किया, तो रविवार को जेसीबी और बुलडोजर लेकर उच्च अधिकारी पहुंच गए और उनके निर्माण को ढहा दिया गया. इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और जमकर बवाल किया. घंटो तक हाईवे पर जाम लगा रहा. जाम हटवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
एसडीएम सतीश त्रिपाठी ने क्या कहा
पुस्तैनी जमीन पर हो रहे निर्माण को ढहाने के बाद हाइवे पर लगे जाम की सूचना पर मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचे और किसी तरीके से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर यातायात को बहाल कराया. इस मामले में कुंडा के एसडीएम सतीश त्रिपाठी का कहना है कि यह बंजर जमीन सरकारी है. इस पर निर्माण किए जाने की शिकायत मिली थी. इस मामले की जांच कराने के बाद नायब तहसीलदार और थानाध्यक्ष को अवैढ़ निर्माण हटवाने का आदेश दिया गया था. इसीलिए प्रशासन के निर्देश पर टीम ने गांव में जाकर अवैध निर्माण को हटा दिया. उन्होंने कहा जो लोग हंगामा कर रहे हैं, उनके विरुद्ध आगे कार्रवाई भी की जाएगी.