Uttar Pradesh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की 43 दिनों से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है जिसमें अपार जनसमूह उमड़ रहा है. बच्चों से लेकर महिलाएं और पुरूष जोरदार स्वागत कर रहे हैं और इस यात्रा पर बीजेपी (BJP) पूरी तरह से हमलावर है.
बीजेपी सांसद, राष्ट्रीय सचिव व लोकसभा में आचार समिति के सभापति विनोद सोनकर (BJP MP Vinod Sonkar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल और बाहुबली अतीक अहमद पर जमकर हमला बोला है.
बीजेपी नेता सोनकर ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के जिहाद के बयान के साथ ही बाहुबली अतीक अहमद द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की तारीफ के बाबत हमलावर दिखे.
क्या कहा भारत जोड़ो यात्रा पर
एबीपी से बात करते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ रही भीड़ पर हमलावर विनोद सोनकर ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जब चुनाव हो रहा था उस समय भी अखिलेश और राहुल गांधी की रैलियों में भीड़ उमड़ती थी, ये आप लोगों ने भी देखा होगा लेकिन भीड़ जो जुटती है वो सिर्फ देखने आती है. देखने वाली भीड़ अलग होती है लेकिन जब चुनने की बारी आती है तो वो सिर्फ मोदी और योगी को चुनती है. ये आप लोगों ने कई चरणों में देखा होगा.
कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के जिहाद वाले बयान के बहाने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन लोगों ने देश में तुष्टिकरण या इस तरह का माहौल बनाने का काम लम्बे समय तक काम किया है जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा है. बता दें कि पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल एक किताब के विमोचन में शामिल होने गए थे जहां पाटिल ने कह दिया कि जिहाद सिर्फ कुरान में ही नहीं गीता और जीसस में भी है.
अतीक अहमद पर क्या कहा
जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद ने लखनऊ में पेशी के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ करते हुए उन्हें बहादुर भी बताया. इस तारीफ के पीछे कही न कहीं उनकी मंशा खुद के बचाव की नजर आती है. जब इस बाबत बीजेपी नेता विनोद सोनकर से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि कोई कितनी भी तारीफ कर ले वो चाहे जितनी तारीफ करें लेकिन उन्होंने जो अपराध किए हैं और जो गैर कानूनी काम किए हैं उसकी सजा उनको मिलनी तय है.
बता दें कि अतीक अहमद व उनकी तमाम बेनामी सम्पत्तियों पर बाबा का बुलडोजर चल चुका है. वहीं करोड़ो की संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है. इतना ही नहीं उनके प्रभुत्व को कम करने के लिए सरकार ने उन्हें उत्तर प्रदेश की जेल से सीधे गुजरात की जेल में शिफ्ट कर दिया ताकि उनके नेटवर्क को कमजोर किया जा सके.