Pratapgarh News: भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे, फरार
Pratapgarh Crime News: जमीन के टुकड़े को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया. राजदेव ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया.
Murder in Pratapgarh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक भाई ने अपने ही भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. जमीन के टुकड़े के लालच में कलयुगी भाई ने रिश्तों का खून कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हत्या के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को लिया कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटना पट्टी कोतवाली के नोही गांव की है.
जमकर चले लाठी डंडे
यहां जमीन के टुकड़े को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया और जमकर लाठी डंडे चले. इसी बीच चोट लगने से धीरज जमीन पर गिर गया. इसके बाद उसके खुद के भाई राजदेव ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया. धीरज घर बनाने के लिये अपने दादा के पास जमीन की मांग कर रहा था. जमीन तो नहीं मिली लेकिन मौत मिल गई. धीरज की मौत के बाद हमलावर फरार हो गए.
UP Weather Forecast Today: यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट
सीओ ने क्या बताया
सीओ पट्टी दिलीप सिंह ने बताया कि, पट्टी कोतवाली के नोही गांव में जमीन के विवाद में कहासुनी हो रही थी कि इसी बीच कहा सुनी हिंसक हो गई और लाठी डंडे के साथ ही धारदार हथियार भी चलने लगे. इस हिंसक घटना में धीरज के भाई ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही मैं खुद और पट्टी कोतवाल समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो धीरज का लहूलुहान शव घर के सामने पड़ा हुआ था जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.
गठित की गईं टीमें-सीओ
सीओ ने बताया, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर परिवार की ही दो महिलाओं समेत चार लोगों को नामजद किया गया है. आइपीसी की धारा 302 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना में शामिल सभी आरोपी घटना के बाद फरार हो गए है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
घटना के लिए कौन जिम्मेदार
बता दें कि मृतक का दादा ही इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है. दादा राम कुमार ने पूरी जमीन एक पोते के नाम कर दी थी और आज धीरज दादा के पास घर बनाने के लिए जमीन की मांग कर रहा था जिसके बाद शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया.