UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का BJP पर आरोप, बतायी देरी की वजह
UP Nikay Chunav 2022: Congress leader Pramod Tiwari ने कहा कि हार के डर से BJP निकाय चुनाव कराने से भाग रही है, जब भी चुनाव होंगे बीजेपी को करारी हार मिलेगी.
Uttar Pradesh News: हाईकोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस नेता और सांसद प्रमोद तिवारी (Congress leader Pramod Tiwari) ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के रामपुर खास में यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Civic Election 2022) को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी को चुनावी हार का डर सता रहा है. हाल ही में हिंदी बेल्ट में तीन चुनाव हुए. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी तीन उप चुनाव में हार से बीजेपी डरी हुई है.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा बीजेपी को हार का डर सता रहा है और चुनाव टलने के लिए बीजेपी है जिम्मेदार. सरकार ने कोर्ट के पूर्ववर्ती निर्देशों का जानबूझकर पालन न करते हुए नगर निकाय की अधिसूचना जारी कर दी थी. प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब भी निकाय चुनाव होंगे बीजेपी को करारी हार मिलेगी.
बीजेपी चुनाव से भाग रही- तिवारी
सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करने के बजाय मनमाना आरक्षण जारी कर दिया क्योंकि बीजेपी चुनाव से भाग रही है. उन्होंने कहा कि अभी हिंदी बेल्ट में तीन चुनाव हुए इसमें हिमाचल प्रदेश हमने जीत लिया. दिल्ली का एमसीडी चुनाव बीजेपी हार गई. उत्तर प्रदेश में तीन उप चुनाव हुए जिसमे नेताजी की बहू ने लाखों वोटों से जीत दर्ज की तो वहीं मुजफ्फरनगर की सीट बीजेपी से छीन ली गई.
रामपुर के रिजल्ट पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा ने रामपुर सीट बेईमानी करके जीती है, वो हार के डर से निकाय चुनाव कराने से भाग रही है. बता दें कि राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा रामपुर खास में चार करोड़ रुपये की लागत से पेयजल परियोजना की रखी आधारशिला रखने आये थे.