J&K DG Murder: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी (Congress Rajya Sabha member Pramod Tiwari) ने केंद्र की मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में इच्छाशक्ति का अभाव करार देते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने जम्मू कश्मीर में वहां के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की कुख्यात आंतकी संगठन द्वारा की गयी बर्बर हत्या (Jammu Kashmir DG Jail Murder) को केंद्र के लिए सीधी चुनौती कहा है. श्री तिवारी ने तल्ख लहजे में कहा कि जम्मू कश्मीर में सर्वाधिक सुरक्षित क्षेत्र और सर्वोच्च सुरक्षा प्राप्त डीजीपी स्तर के अधिकारी हेमन्त की जिस तरह से गला काटकर नृशंसता से हत्या कर जलाने का खौफनाक प्रयास किया गया वह सरकार को सीधी चुनौती है. उन्होंने कहा कि, यह घटना आतंकवाद से लड़ने में सरकार के दावे का खोखलापन उजागर करती है. 


यह केंद्र सरकार को खुली चुनौती-प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी ने कहा, एक तरफ पिछले दो दिनों से घाटी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अपने दौरे के बीच हुई रैलियों और सभाओं में यह दावा जता रहे हैं कि धारा 370 हटाने और नोटबंदी के बाद घाटी में आतंकवाद की घटनाओं पर लगाम लगी है. गृह मंत्री के इस दावे के विपरीत पड़ोसी मुल्क से संरक्षण प्राप्त कुख्यात आतंकी संगठन ने असम के रहने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमन्त की जिस तरह से गला रेतकर बर्बर हत्या की है वह राष्ट्रपति शासन के रहते आतंकवाद की कश्मीर में केंद्र सरकार को खुली चुनौती है. 


Watch: गरबा पर सपा सांसद एसटी हसन का विवादित बयान, कहा- 'हम क्यों करते हैं बहन-बेटियों की नुमाइश'


सबसे बड़ी दुस्साहसिक पराकाष्ठा-प्रमोद तिवारी
जम्मू में डीजी के पद पर तैनात रहे लोहिया पर आतंकियों द्वारा कांच की टूटी बोतल से पेट और बाजू पर भी कई हमले इस तरह किये कि उनके लहूलुहान शव से पेट की आंतें तक बाहर आ गयीं. घटना को बेहद दुखद और चुनौतीपूर्ण करार देते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि, डीजी की हत्या कर जिस तरह से आतंकियों ने उनके शरीर पर केरोसिन छिड़ककर जलाने की कोशिश की वह आतंकवाद की अबतक की सबसे बडी दुस्साहसिक पराकाष्ठा है. 


कांग्रेस आतंकवाद से लड़ने में साथ-प्रमोद तिवारी
गृह मंत्री से आतंकी वारदात की इस चुनौती से मुकाबला करने पर जोर देते हुए सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस आतंकवाद से लड़ने में सरकार के साथ है. हालांकि मोदी सरकार आतंकवाद से लड़ने का जोखिम उठाए न कि केवल बातों के जरिए वक्त बरबाद करे. तिवारी ने डीजी लोहिया की नृशंस हत्या पर गहरा दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि प्रमोद तिवारी नवरात्रि और विजय दशमी के त्योहार के चलते प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा स्थित आवास पर दो दिवसीय प्रवास पर हैं.


Pauri Bus Accident Update: पौड़ी गढ़वाल बस हादसे में अब तक 25 की मौत, SDRF ने रातों -रात 21 लोगों को बचाया