Pratapgarh: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने AAP को बताया वोटकटवा, हिमाचल चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
UP News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा, कांग्रेस ने आब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं. पार्टी मजबूती से लड़ेगी. दावेदारों से आवेदन मांगे गए हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी (Congress Rajya Sabha member Pramod Tiwari) ने आम आदमी पार्टी को वोटकटवा बताया है. दिल्ली के उप राज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) के मामले में प्रमोद तिवारी ने कहा कि उन्हें संवैधानिक दायरे में काम करना चाहिए. वहीं महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के चुनाव आयोग पर हमले पर सहमति जताते हुए उन्होंने उसे और आगे बढ़ाया. सांसद ने कहा कि कांग्रेस निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेगी. हिमाचल प्रदेश के चुनाव (Himachal Pradesh elections) में जीत का दावा करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा.
हिमाचल प्रदेश में जीत का किया दावा
प्रमोद तिवारी ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि अब तक वहां के लोगों से जो बातचीत के बाद जानकारी मिली है वहां सीधी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी में है और वहां की परंपरा इस बार भी कायम रहेगी. वहां अबतक एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की सरकार बनती आई है. बीजेपी की सरकार थी और इस बार कांग्रेस की सरकार बननी तय है. आम आदमी पार्टी पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि वे तीसरा मोर्चा बनने आए थे लेकिन वहां की जनता ने उन्हें वोटकटवा मानकर लड़ाई से बाहर कर दिया है. लोगों ने आम आदमी पार्टी की पंजाब की सरकार के परफॉर्मेंस को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
दिल्ली के उपराज्यपाल पर क्या कहा
दिल्ली के उप राज्यपाल द्वारा योगशालाओं को बंद कराने के बाद केजरीवाल द्वारा राज्यपाल पर हमले के मामले में प्रमोद तिवारी ने कहा कि उपराज्यपाल को संवैधानिक दायरे में काम करना चाहिए. उपराज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति महोदय करते हैं और ये एक सेलेक्टेड पद है जबकि मुख्यमंत्री इलेक्टेड होता है. राज्यपाल को मुख्यमंत्री के साथ मिलकर कर काम करना चाहिए लेकिन जबसे बीजेपी की सरकार आई है तभी से राज्यपाल बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. राज्यपाल गैर बीजेपी सरकारों के खिलाफ काम कर रहे हैं.
मजबूती से लड़ेंगे निकाय चुनाव- तिवारी
पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती द्वारा चुनाव आयोग को बीजेपी की ब्रांच वाले बयान का प्रमोद तिवारी समर्थन करते नजर आए. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और इलेक्शन कमीशन जैसी संस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए घातक है. इन्हें अपना काम निष्पक्ष रूप से करना चाहिए. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने आब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं. कांग्रेस मजबूती से प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ेगी. दावेदारों से आवेदन मांगे गए हैं, ऑब्जर्वर जगह-जगह जा रहे हैं.