Pratapgarh News: प्रतापगढ़ की सई नदी में 25 साल की युवती का शव मिलने से सनसनी, जताई जा रही ये आशंका
Uttar Pradesh के Pratapgarh में सई नदी में युवती का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद हत्या करके शव को पुल से नीचे नदी में फेंक दिया गया होगा.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में सई नदी में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह शव घुइसरनाथ धाम के पास स्थित पुल के पास नदी में मिला. नदी की तरफ गए लोगों ने शव को देखा जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते तमाशबीनों की भीड़ इकट्ठी हो गई. शव मिलने की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकलवाकर मृतका की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.
रेप के बाद हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि, मृतका के शरीर पर चोटों के कई निशान भी नजर आ रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि किसी और जगह रेप के बाद हत्या करके शव को पुल से नीचे नदी में फेंक दिया गया होगा ताकि शव बहकर दूर निकल जाए और पहचान न हो सके. मृतका की उम्र लगभग 25-30 वर्ष बताई जा रही है. उसके कपड़े भी अस्त व्यस्त नजर आ रहे हैं. वह पैरों में पायल भी पहनी हुई है.
एसपी ने क्या बताया
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सतपाल एंटिल ने बताया, घुइसरनाथ धाम पुल के पास एक युवती का शव मिला है जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. फिल्ड यूनिट द्वारा सबूत इकट्ठे किए गए हैं. पुलिस ने पंचनामा भरकर भेज दिया है. घटना की जांच सभी बिंदुओं से की जा रही है. इसका खुलासा जल्द ही किया जाएगा.