उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के सर्राफा व्यवसायी की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद सिलेंडर में भीषण विस्फोट हुआ. देखते ही देखते तीन मंजिला दुकान की पहली मंजिल से शुरू हुई आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. पहली मंजिल पर काम कर रहे किशोर ने जान बचाने के लिए सड़क पर छलांग लगा दी. घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. आग लगने से लाखों रुपये की ज्वेलरी समेत कीमती सामानों का नुकसान हुआ है. यह घटना नगर कोतवाली के चौक इलाके की है.


सिलेंडर में विस्फोट से विकराल रूप लिया
आग लगने के बाद सर्राफा बाजार के श्याम बिहारी गली में हड़कंप मच गया. लोग दुकानें बंद कर बचाव कार्य में जुट गए. जिस दुकान में आग लगी वहां सोने-चांदी की गलाई का काम होता था. दुकानदार भगवान दास उर्फ काका गलाई वाले का बुरा हाल है. बता दें कि दुकान की पहली मंजिल पर लगी आग ने देखते ही देखते तीन मंजिला इमारत को अपनी आगोश में ले लिया. आग भड़कती ही जा रही थी, इसी दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने के बाद इलाके की बिजली काट दी गई. पड़ोसी सर्राफा व्यवसायी बिल्लू की माने तो आग लगने के बाद आग बुझाने में लोग जुट गए लेकिन नाकाम रहे. 


Prayagraj में कड़े इंतजाम के बीच होगी जुमे की नमाज, प्रशासन ने बनाई 46 संदिग्धों की सूची


20 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान 
इस घटना में लगभग 20 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है. इतना ही नहीं सर्राफा की दुकान की पहली मंजिल पर काम कर रहा किशोर जान बचाने के लिए खिड़की से सड़क पर कूद गया जिसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो फायर टेंडर मार्केट में पहुंची लेकिन गलियां संकरी होने के चलते दूर खड़ी कर पाइप दौड़ाई गई. फायर फाइटर पहले अगल बगल और सामने की दुकानों की छतों से आग बुझाने में जुटे रहे. आग कुछ नियंत्रित हुई तो सीढ़ी लगाकर खिड़कियों के सहारे बुझाने में जुट गए.


दमकल अधिकारी ने क्या बताया
फायर सर्विस के उप निरीक्षक राधेश्याम द्विवेदी ने बताया कि, लगभग डेढ़ घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. हालांकि अभी पूरी तरह आग बुझ नहीं पाई है. अंधेरे के चलते आग और धुंआ देख देखकर आग पूरी तरह से बुझाई जा रही है. इस आग की चपेट में आई बिल्डिंग संकरी गली में है और तीन मंजिला इमारत है. अभी स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी. सिलेंडर और शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो सकती है. आग में हुई क्षति का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है. पूरी तरह आग बुझने के बाद जांच पड़ताल करके सही आंकड़े बताए जा सकते हैं.


Kanpur News: जुमे की नमाज को लेकर कानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने दी ये जानकारी