Pratapgarh News: डाक विभाग की नई पहल, अब डाक टिकट पर छपवा सकते हैं अपनी फोटो, जानिए- क्या करना होगा
प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया, इसके लिए 300 रुपये जमा करना होगा. इसके बाद कैमरे के सामने फोटो शूट होगा जिसके बाद उपभोक्ता को 5-5 रुपये के 12 डाक टिकट दिए जायेंगे.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ में डाक विभाग (Pratapgarh Postal Department) ने राजस्व बढ़ाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है, हालांकि अभी इसे अमलीजामा पहनाने में समय लगेगा. डाक विभाग लोगों को आकर्षित करने और राजस्व बटोरने के लिए डाक टिकट जारी करने की शुरुआत करने जा रहा है. इस योजना के तहत डाक टिकट पर कोई भी जीवित व्यक्ति खुद की फोटो छपवा सकता है, हालांकि इसके लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ेगी.
क्या करना होगा
अब उपभोक्ता खुद की या किसी अपने की तस्वीर लगी डाक टिकट जारी करवा सकते हैं. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को प्रधान डाकघर जाना होगा और वहां पर खोले जाने वाले नए काउंटर और कर्मचारी से खुद की फोटो वाले डाक टिकट बनाने लिए कहना होगा. इसका शुल्क जमा कराने के बाद कर्मचारी उपभोक्ता की फोटो खींचेगा और बस 2 मिनट में उपभोक्ता की फोटो वाला डाक टिकट छापकर उसे दे देगा.
कितना पैसा लगेगा
प्रवर डाक अधीक्षक नरसिंह ने बताया कि, इस योजना का लाभ जीवित लोगों द्वारा प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए किसी भी व्यक्ति को 300 रुपये जमा करना होगा. इसके बाद कैमरे के सामने फोटो शूट होगा जिसके बाद उपभोक्ता को 5-5 रुपये के 12 डाक टिकट दिए जायेंगे. टिकट धारक द्वारा इस टिकट का उपयोग पत्र व्यवहार में किया जा सकता है और खुद को यादगार बनाया जा सकता है.
शुरू होने में लगेगा वक्त
इस बाबत प्रवर डाक अधीक्षक नरसिंह ने बताया कि, डाक विभाग की नई पहल के लिए फिलहाल अभी महज उपकरण और प्रशिक्षण की प्रक्रिया की गई है, लेकिन अभी उपकरणों का इंस्टालेशन नहीं हो पाया है. इस योजना के शुरू होने में अभी वक्त लगेगा. हालांकि उन्होंने इसकी शुरुआत कब होगी इस बारे में कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताई.