UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ पुलिस (Pratapgarh police) और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मुठभेड़ की सूचना के बाद जिला मेडिकल कॉलेज़ एसपी सतपाल अंतिल पहुंचे. अमेठी, जौनपुर( Jaunpur), सुल्तानपुर और प्रतापगढ में गैंग बनाकर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देते थे.


एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा


कोहड़ौर थाना इलाके के भागीपुर में अंतर्जनपदीय बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान अंतू थाने का वांटेड मुकेश, व अमेठी जिले का वांटेड लालू के पैर में गोली लगी. मुठभेड़ के दौरान मौका पाकर घायल बदमाशों का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लावलश्कर के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल बदमाशों से पूछताछ की.


Muzaffarnagar News: यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर हाईटेक चेकपोस्ट का हुआ उद्घाटन, जानें- क्या होगा खास?


दिनदहाड़े लूट की घटना को देते थे अंजाम


एसपी का दावा है कि दोनों शातिर बदमाश हैं और दिनदहाड़े लूट की घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देते थे, इनका एक अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही. उन्होंने यह भी जानकारी दी की मुठभेड़ में घायल लालू और मुकेश के ऊपर प्रतापगढ, अमेठी और जौनपुर में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और अन्य मामलों की जानकारी अन्य जनपदों से की जा रही है.


इस गैंग का सुल्तानपुर अमेठी जौनपुर के साथ-साथ प्रतापगढ़ में नेटवर्क है और योजना बनाकर बैंक रॉबरी, बाइक लूटने समेत अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों के पास से लूट की बाइक, 315 बोर का तमंचा दो जिन्दा कारतूस के साथ ही चार खोखे भी पुलिस ने बरामद किया है. एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाशों की तरफ से चार गोलियां दागी गई जबकि पुलिस की तरफ से भी तीन फायर किए गए जिसमे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है.


इसे भी पढे़ं:


UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में मिली हार के बाद अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- 'धांधली की सारी हदें पार हो गईं'