Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आग के कहर से सैकड़ो बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर खाक हो गई. कहीं शार्ट शर्किट तो कहीं अज्ञात कारणों से गेहूं के खेतों में आग लग रही है. सरकार की फायर ब्रिगेड (Fire Department) पूरी तरह फेल है. किसानों के सपने आंसू बनकर बह रहे हैं लेकिन कोई मददगार नहीं है. जून महीने की गर्मी मार्च से ही शुरू हो गई है. तापमान  (Temperature) लगातार बढ़ता जा रहा है. गेहूं की फसल पककर खेत में खड़ी है लेकिन कभी हाईटेंशन लाइन के रास्ते शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी तो कभी लापरवाही से सुलगती सिगरेट बीड़ी के चलते खड़ी फसलों में आग लग जा रही है.


सौ बीघे से ज्यादा फसल राख
कारण कुछ भी हो ये आग किसानों के सपनों को जला डालती है और छह माह तक गाढ़ी कमाई लगाने और हाड़तोड़ मेहनत के बावजूद किसानों के हाथ कुछ आने के बजाय सिर्फ आंसू ही उसके हिस्से में आते हैं. किसानों के बच्चों की पढ़ाई, इलाज, बेटे बेटियों की शादियां सबकुछ फसल पर निर्भर होता है और आग किसानों के अरमानों को राख में तब्दील कर देती है. कल जिले में आग के रौद्र रूप ने जमकर कहर ढाया है जिसमें विभिन्न तहसीलों के तमाम गांवों में लगभग सौ बीघे से ज्यादा गेहूं की तैयार फसल को राख में तब्दील हो गई.


Petrol Diesel Price Today: आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कितना महंगा हो गया है तेल


फायर ब्रिगेड के पास गाड़ियों की कमी
लोग आग बुझाने के लिए जूझते रहे. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका. इस बाबत फायर अफसर का कहना है कि आग की चपेट में आकर कई तहसीलों के कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है. हमारे पास फायर ब्रिगेड गाड़ियों की कमी है. ज्यादातर घटनाओं में बिजली की शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है.


अपर जिलाधिकारी ने क्या कहा
आग की बाबत अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व कर्मी सभी तहसीलों के प्रभावित गांवों में लगाएं गए है जो आग से हुई विभिन्न गांवों में फसल के नुकसान का आकलन कर रहे हैं. आकलन के बाद आग से प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ती की व्यस्था की जाएगी. फायरब्रिगेड को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं. विद्युत विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि खेतों के आस पास से गुजरी लाइनों को ठीक रखे ताकि शार्ट सर्किट न होने पाए. एडीएम ने लोगों से अपील भी कि जहा भी फसल तैयार है वहां बीड़ी और सिगरेट न पिया जाये ताकि आग की घटनाओं से बचा जा सके.


Kaushambi News: पिकअप से कुचलकर युवक की दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने लगाया जाम तो प्रशासन ने कही ये बात