UP Murder Case: प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में रिश्ते का खून हुआ है. सनसनीखेज घटना सांगीपुर के शुक्लपुर गांव की है. चौकीदार ने छोटे भाई की घर पर चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वारदात का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. 28 वर्षीय शैलेश तिवारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि शैलेन्द्र तिवारी छोटे भाई को पुलिस का धौंस दिखाता था.
कलयुगी भाई की शर्मनाक करतूत उजागर
शैलेन्द्र तिवारी सांगीपुर थाने के शुकुल पुर गांव का चौकीदार है. वारदात को अंजाम देने के बाद चौकीदार ने थाने पहुंच कर जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. शैलेश तिवारी ने डेढ़ साल पहले गांव में रहना शुरू किया था. गुजरात में शैलेश तिवारी की प्राइवेट जॉब थी. परिवार की स्थिति दयनीय है. मां मानसिक रूप से विछिप्त और पिता 20 वर्षों से लापता है. दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर अक्सर विवाद होता था.
संपत्ति विवाद में भाई को उतारा मौत के घाट
बीती रात दोनो भाइयों में संपत्ति बंटवारे की वजह से झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि तैश में आकर बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. लालगंज सीओ राम सूरत का कहना है कि भाई ने भाई की हत्या कर दी है. हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. कलयुगी भाई की करतूत को सुनकर हर कोई हैरान है. गांव में लोग तरह- तरह की चर्चा कर रहे हैं.
UP Politics: क्या सपा सांसद और विधायकों पर एक्शन लेंगे अखिलेश यादव? लिस्ट में शामिल हैं ये बड़े नाम