प्रतापगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है. यहां बीजेपी ने क्षमा सिंह को तो समाजवादी पार्टी ने अमरावती को प्रत्याशी बनाया है. वहीं जनसत्ता दल से माधुरी पटेल मैदान में है.
प्रतापगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला
प्रतापगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला में कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया और जिले के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी की साख दांव पर है. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल की उम्मीदवार है. गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जनसत्ता दल का दबदबा रहा है.
सपा से अमरावती हैं प्रत्याशी
वहीं समाजवादी पार्टी ने अमरावती को प्रत्याशी बनाया है. वह आसपुरदेव सरा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं. अमरावती फरार इनामी सुभाष यादव की पत्नी हैं.
बीजेपी की उम्मीदवार क्षमा सिंह हैं
वहीं बीजेपी की उम्मीदवार क्षमा सिंह हैं. वे बाबागंज प्रथम से जिला पंचायत सदस्य चुनीं गई थीं. उन्होंने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी सरोज देवी को हराया था क्षमा के पति अभय प्रताप सिंह प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं.
प्रतापगढ़ में कुल 57 सदस्य हैं. बीजेपी यहां इस बार काफी मजबूती से लड़ रही हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें