(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'दबदबा' वाला पोस्टर लहराने वाले प्रतीक भूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर क्या कहा? जानें- यहां
Brijbhushan Sharan singh के बेटे और बीजेपी विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.
Vinesh Phogat News: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा से विधायक, भारतीय जनता पार्टी के नेता और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने पर पहली प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर बिना विनेश का नाम लिखे प्रतीक ने लिखा- यह हृदय विदारक है.
उन्होंने लिखा- अयोग्य ठहराए जाने की खबर विनाशकारी और हृदय विदारक है. दुखद है. बता दें भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह का निर्वाचन हुआ था , उसके बाद प्रतीक भूषण सिंह ने एक पोस्टर लहराया था जिस पर लिखा था- दबदबा तो रहेगा. इस पोस्टर की काफी चर्चा हुई थी.
अमित शाह ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं भारतीय पहलवान विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट ने कहा, "मेरे पास कहने को कुछ नहीं है. पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद थी. नियम तो हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम ज़्यादा वज़न का है तो उसे खेलने की अनुमति दी जाती है. मैं देश के लोगों से कहूंगा कि निराश न हों, एक दिन वो ज़रूर मेडल लाएगी. मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा."
'मोदी जी का दुनिया में डंका बज रहा है...' विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर कांग्रेस नेता का बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- विनेश फोगट की ओलंपिक में हार ने निश्चित रूप से लाखों भारतीयों की उम्मीदों को तोड़ दिया है. उनका खेल करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने विश्व चैंपियन को हराने का गौरव हासिल किया है. यह दुर्भाग्य उनके शानदार करियर में एक अपवाद मात्र है, जिससे मुझे यकीन है कि वह फिर से जीत हासिल करेंगी और हमेशा की तरह विजेता बनेंगी. हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ हैं.
विनेश को 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल से पहले वजन अधिक पाये जाने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया.