भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन आजकल अपनी नई फिल्म ‘प्रतिकार चौरी चौरा 1922’ को लेकर काफी उत्साहित हैं. पिछले कुछ समय से इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर और आसपास के इलाकों में चल रही है. इससे वहां का प्रचार-प्रसार भी हो रहा है. इसी क्रम में हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर रेलवे कैम्पस में की गई. रेलवे के 136 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म की शूटिंग गोरखपुर के रेलवे कैम्पस में की गई. एक्टर और सांसद रवि किशन की फिल्म ‘प्रतिकार चौरी चौरा 1922’ से इसकी शुरुआत हुई. इस बात को लेकर रवि किशन काफी खुश हैं और इस न्यूज को प्रकाशित करती क्लिप उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है.
क्या कहा रवि किशन ने –
इस खबर को साझा करते हुए रवि किशन ने लिखा कि, ‘गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के 136 साल के इतिहास में पहलीबार हो रही फ़िल्म की शूटिंग, फ़िल्म प्रतिकार चौरी चौरा 1922 की शूटिंग गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बदल रही है गोरखपुर, पूर्वांचल और प्रदेश की तस्वीर’.
इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर रेलवे परिसर में जीएम दफ्तर के सामने रेल इंजन के पास हुई.
दूसरे स्टेशनों पर होती थी शूटिंग –
पूर्वोत्तर रेलवे में अब तक ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशनों पर हुई है. पहली बार 29 अक्टूबर को गोरखपुर रेलवे परिसर में रवि किशन की फिल्म ‘प्रतिकार चौरी चौरा 1922’ की शूटिंग हुई. ये फिल्म 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है और इसकी थोड़ी ही शूटिंग बाकी है.
पूर्वोत्तर रेलवे में अब तक दस फिल्मों और दो वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है. साल 2021 में फिल्मों की शूटिंग से पूर्वोत्तर रेलवे ने काफी कमाई भी की थी.
यह भी पढ़ें: