Pilibhit: 'ना हिंदू बचेंगे, ना ठाकुर, ना कोई मिश्रा...', जानें- प्रवीण तोगड़िया ने ऐसा क्यों कहा?
Pilibhit News: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोड़गिया ने कहा हमारा संकल्प है कि अब तो हिंदू आगे सम्मान सुरक्षित सम्रद्ध युक्त हिंदू को लेकर एक साथ आगे बढ़ता रहेगा.
![Pilibhit: 'ना हिंदू बचेंगे, ना ठाकुर, ना कोई मिश्रा...', जानें- प्रवीण तोगड़िया ने ऐसा क्यों कहा? Praveen Togadia Said Hindu Thakur Mishra not Survive if no united at Pilibhit ANN Pilibhit: 'ना हिंदू बचेंगे, ना ठाकुर, ना कोई मिश्रा...', जानें- प्रवीण तोगड़िया ने ऐसा क्यों कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/21e68996bb5e25262a89c8b19aea57881673451708274487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं को एकजुट करने की बात कही. इसके साथ ही प्रवीण तोगड़िया ने कहा सभी हिंदुओं की रक्षा और उनका संकल्प लेना हमारी जिम्मेदारी है. अगर एकजुटता हिंदुओं में नहीं आई तो आने वाले 30-40 सालों में ना हिंदू बचेंगे, ना ठाकुर, ना कोई मिश्रा, इसीलिए एकजुटता जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने एक बड़ा आंदोलन कर जन्मभूमि पर बाबर द्वारा बनाई गई मस्जिद राम जन्मभूमि से हटाकर राम मंदिर का निर्माण किया है. उसी तरह हिंदू राष्ट्रीय एकता का संकल्प भी लेकर हिंदुओं को एकजुट कर हिंदुओं को समृद्ध करने का काम भी हम करेंगे.
इसके साथ ही तोगड़िया ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने के लिए सरकार से इसकी मांग करेंगे. पीलीभीत पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बजरंग दल के साथ अपने संगठन के नेताओं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिंदुओ को एक जुट होने का संदेश देते हुए जन संख्या नीति विधेयक को लागू करने की मांग कराए जाने के लिए एक जुटी हिंदू धर्मिता को संगठित रहने का एलान किया. इसके साथ ही अपने पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण करवा कर उन्हें समाज के बीच जागरूकता फैलाने का संकेत दिया.
जन संख्या कानून पर विचार करे सरकार
पीलीभीत पहुंचे प्रवीण तोड़गिया ने कहा हमारा संकल्प है कि अब तो हिंदू आगे सम्मान सुरक्षित सम्रद्ध युक्त हिंदू को लेकर एक साथ आगे बढ़ता रहेगा. इसी को लेकर अंतराष्ट्रीय बजरंग दल हिंदू संगठन को लेकर आगे बढ़ना है. जन संख्या कानून को लेकर दिए गए बयान को लेकर पत्रकारों के सवाल तोगड़िया ने कहा यदि देश मे जन संख्या नियंत्रण कानून नहीं बनाया तो हर नगर कन्हैया और श्रद्धा होने वाला है. हमारा बेटा बेटी ऐसे न होने इसीलिए केंद्र सरकार इसका कानून बनाए. अंतरराष्ट्रीय हिंदू संगठन की मांग है कि हम करोड़ों घरों में जाकर लोक तांत्रिक दबाब बनाएंगे और मेरा विश्वास है कि जैसे सरकार ने धारा 370 हटाई है उसी को लेकर इस कानून पर भी सरकार विचार लागू करेगी.
बाइक रैली निकाल कर दिया एकजुटता का संदेश
वहीं हिंदू एकता को लेकर सम्रद्ध हिंदू एकजुट हिंदू का नारा लगाते हुए प्रवीण तोगड़िया ने बाइक रैली निकाल कर पूरे शहर में हिंदुत्व एकता की अलख जगाते हुए एकजुटता का संदेश दिया. इसके साथ ही लोगों से रोजगार क्षेत्र में बढोत्तरी की ओर अग्रसर होने की कामना की. प्रवीण तोगड़िया ने अपने संबोधन के दौरान कहा जैसे राम मंदिर की आवाज मैंने उठाई है इसी तरह से अब हिंदुओ को एकजुट होने आवश्यकता है. 450 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा इतिहास रचकर 6 दिसंबर 1992 में बाबर की मस्जिद हटा कर मन्दिर जन्म भूमि को श्री राम का भव्य मंदिर बनाया गया.
Mussoorie: मसूरी में अवैध निर्माण पर प्रशासन का एक्शन, दो ढांचों को MDDA ने किया सीज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)