UP News:  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की ईडी की कस्टडी शुक्रवार को खत्म हो रही है. ईडी ने अब्बास अंसारी को उसके पिता मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस (Mondey Laundering Case) में 4 नवंबर को गिरफ्तार किया था. कोर्ट के आदेश से अब्बास अंसारी 5 नवंबर से लगातार ईडी की कस्टडी रिमांड में है. पेशी में सबसे अहम यह होगा कि क्या ईडी की टीम अब्बास अंसारी की कस्टडी रिमांड को एक बार फिर से बढ़ाए जाने की अपील करती है या नहीं. अगर अपील करती भी है तो क्या कोर्ट उसे मंजूर करेगी या नहीं. 


वैसे अगर ईडी अब्बास की कस्टडी मांगती है तो उसे कोर्ट को पुख्ता तौर पर यह जानकारी देनी होगी कि अब तक हुई पूछताछ में अब्बास अंसारी से कौन सी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई हैं और कौन से ऐसे बिंदु बाकी हैं जिन पर अब्बास से आगे पूछताछ किया जाना जरूरी है. अगर ईडी अब्बास की कस्टडी रिमांड नहीं मांगती है या कोर्ट उसकी अपील को नामंजूर कर देती है तो अब्बास अंसारी की तरफ से कोर्ट में उसकी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी.


अब्बास के मामा शरजील रजा भी ईडी कस्टडी में


अब्बास अंसारी के अलावा उसके मामा शरजील रजा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. शरजील को ईडी की टीम ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह दूसरे मामले में जमानत मिलने पर जेल से रिहा होकर बाहर आ रहा था. गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उसे अगले दिन प्रयागराज ले आई थी और यहां कोर्ट में पेश किया था और उसे रिमांड में भेजा गया था. वहीं रिमांड पूरी होने के बाद बीते मंगलवार को फिर कस्टडी बढ़ा दी गई है. ईडी की तरफ से कोर्ट को यह बताया गया कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में शरजील रज़ा से हुई पूछताछ में तमाम तथ्य सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें -


Mainpuri By-election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया, 'मुलायम सिंह यादव के सम्मान में, डिंपल यादव मैदान' का नारा