Judicial Officers Transfer: यूपी में न्यायिक अधिकारियों (Judicial Officers) के एक बार फिर से तबादले किए गए हैं. प्रदेश में जिला जज रैंक के 10 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया है और इनकी नई जगह पर तैनाती की गई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती (Rajiv Bharti) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. 


इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक हमीरपुर के जिला जज अनुपम गोयल का मुजफ्फरनगर में ट्रांसफर किया गया है. उन्हें  मुजफ्फरनगर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के तौर पर पोस्टिंग की गई है. मुजफ्फरनगर के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्यानंद उपाध्याय को मेरठ कमर्शियल कोर्ट का पीठासीन अधिकारी बनाया गया हैं. चित्रकूट के जिला जज विष्णु कुमार शर्मा का ट्रांसफर करके उन्हें हमीरपुर के जिला जज की जिम्मेदारी दी गई है. 


इनका जजों का भी हुआ तबादला


औरैया के मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी विकास कुमार प्रथम अब से चित्रकूट का जिला जज होंगे, महाराजगंज के जिला जज जयप्रकाश तिवारी को कानपुर देहात के जिला जज पद पर तैनाती दी गई है. रामपुर के जिला जज अचल सचदेवा को आजमगढ़ परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है. मेरठ कमर्शियल कोर्ट पीठासीन अधिकारी नीरज कुमार महाराजगंज के जिला जज बने हैं. 


रायबरेली परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी को रामपुर भेज दिया गया है. वो यहां पर रामपुर के जिला जज बनाए गए हैं. फतेहपुर के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश्वर शुक्ला का ट्रांसफर गोरखपुर हो गया है. वो अब गोरखपुर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश का पद संभालेंगे, कौशांबी परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश प्रदीप सिंह इलाहाबाद दक्षिण मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं. 


इससे पहले यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल भी किए गए  थे. बीते शुक्रवार को जहां प्रदेश के 9 जिलाधिकारियों को तबादला किया गया तो वहीं अगले दिन शनिवार शाम को एक बार फिर से करीब आधा दर्जन डीएम के ट्रांसफर कर दिए गए. 


CM Yogi Delhi Visit: दिल्ली में पीएम मोदी से मिले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, जानें क्या कुछ कहा?