Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कैंसर की बीमारी से जूझ रहे दस साल के बच्चे को लेकर अनूठी पहल की है. उन्होंने बच्चे की हौसला अफजाई और बीमारी से लड़ने को प्रेरित करने के लिए उसे कुछ देर के लिए कमिश्नर बना दिया. बच्चा तकरीबन आधे घंटे तक कमिश्नर की कुर्सी पर बैठा रहा और तमाम लोगों से मुलाकात की. 


कमिश्नर विजय विश्वास पंत और उनके दफ्तर के कर्मचारियों ने इस दौरान कैंसर पीड़ित बच्चे को उपहार दिए और उसे यह भरोसा दिलाने की कोशिश की थी वह जल्द ही कैंसर की बीमारी को हरा देगा और ठीक होकर फिर से स्कूल जा सकेगा. 


कैंसर से पीड़ित है 10 साल का सचिन
दरअसल प्रयागराज की बारा तहसील के धरा गांव का रहने वाला 10 साल का सचिन प्रजापति कैंसर की बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित है. पिछले काफी दिनों से वह मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है. सचिन ने डॉक्टर्स से यह इच्छा जताई थी कि वह पढ़ लिखकर आईएएस अफसर बनना चाहता है. 




प्रयागराज मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने सचिन प्रजापति और उसके परिवार वालों को अपने दफ्तर बुलवाया. यहां उसे तकरीबन आधे घंटे के लिए कमिश्नर की कुर्सी पर बिठाया गया. सचिन ने इस दौरान लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. सचिन इस दौरान काफी खुश नजर आ रहा था. 


मंडल कमिश्नर ने की हौसला अफजाई
सचिन प्रजापति पांचवी क्लास का छात्र है, लेकिन बीमारी की वजह से पिछले काफी दिनों से वह स्कूल नहीं जा पा रहा है. कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने इस मौके पर कहा कि सचिन की बीमारी बेहद गंभीर है और मजबूत इच्छा शक्ति के जरिए ही वह ठीक हो सकता है. उसकी इच्छा को पूरा करने और हौसले को बढ़ाने के लिए ही उसे कुछ देर के लिए कमिश्नर बनाया गया था. उन्होंने कहा है कि बच्चा बेहद गरीब परिवार से है इसलिए इलाज में उसकी हर संभव मदद भी मुहैया कराई जाएगी. कमिश्नर विजय विश्वास पंत की इस पहल पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. 


मोहित यादव अपहरण कांड: सपा के विधायक बोले, 'दिनदहाड़े हुई घटना, पुलिस के हाथ कुछ नहीं'