Prayagraj News: प्रयागराज में पांच साल के मासूम को अगवा कर कुएं में फेंका, पूरी रात चला सर्च ऑपेरशन
UP News: प्रयागराज में 'जाको राखे साईंया मार सके न कोय' वाली कहावत सच साबित हुई है. कुएं में रात भर रहने के बावजूद बच्चा सुरक्षित पाया गया है. पुलिस ने बच्चे को जंगल के कुएं से बरामद किया.
Prayagraj News: यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पांच साल के मासूम बच्चे को अपहरणकर्ता जंगल में ले गया. उसने बच्चे के साथ अमानवीयता की कोशिश की. रोते बिलखते मासूम बेहोश हो गया. हैवान बने युवक ने बच्चे के गले में रस्सी का फंदा फंसाया. फंदा बांधने के बाद बच्चे को कुएं में फेंक दिया. मासूम को मरा हुआ जानकार युवक मौके से भाग निकला. लेकिन मौके पर 'जाको राखे साईंया मार सके न कोय' वाली कहावत सच साबित हुई.
पांच साल के मासूम का अपहरण
पुलिस टीमों के सर्च ऑपरेशन से मासूम का पता चल गया. पूरी रात मशक्कत के बाद गुरुवार की सुबह पुलिस ने बच्चे को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि काजीपुर जीतलाल चौराहा के पास रहने वाले रवि वर्मा का पांच वर्षीय बेटा यश बुधवार शाम खेलते खेलते लापता हो गया था. देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए. परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की. पता नहीं चलने पर उन्होंने नैनी थाने को बच्चे के लापता होने की सूचना दी.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. दो पुलिस टीमों को बच्चे की तलाश का काम सौंपा गया. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. पुलिस ने एक युवक पर संदेह जताया. संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया. रात भर चले सर्च ऑपरेशन के बाद बच्चा कुएं में मिला. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. संदिग्ध युवक से हिरासत में पूछताछ की जा रही है. बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों ने खुशी जताई. पुलिस ने कार्रवाई के बाद बच्चे को हवाले कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि बच्चे की हालत स्थिर है. रात भर जंगल में रहने के कारण थोड़ी घबराहट है.
UP News: आगरा पुलिस और ANTF की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ से ज्यादा की कीमत का गांजा बरामद