Prayagraj News: नारंगी टी शर्ट के साथ सीटी में नजर आएंगे छात्र, माघ मेला में पुलिस का मित्र बनकर करेंगे मदद
UP News: माघ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी छात्रों को भी सौंपी गई है. पांच हजार पुलिसकर्मियों के अलावा छात्रों को ड्यूटी में तैनात किया गया है.
![Prayagraj News: नारंगी टी शर्ट के साथ सीटी में नजर आएंगे छात्र, माघ मेला में पुलिस का मित्र बनकर करेंगे मदद Prayagraj 500 students will become friends of the police for Magh Mela 2024 ANN Prayagraj News: नारंगी टी शर्ट के साथ सीटी में नजर आएंगे छात्र, माघ मेला में पुलिस का मित्र बनकर करेंगे मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/a32e3437d826ab2b00d9cbd22904108b1707394744436211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prayagraj Magh Mela 2024: प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं. बड़ी संख्या में स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों की भी मदद ली गई है. मेला क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को पुलिस महकमे से जोड़ा गया है. छात्र-छात्राओं की तैनाती मेला पुलिस मित्र के तौर पर की गई है. मौनी अमावस्या पर उमड़नेवाली लाखों की भीड़ को संभालने में भी मेला पुलिस मित्रों की ड्यूटी लगाई गई है.
माघ मेले में छात्रों की पुलिस मित्र के तौर पर तैनाती
मेला प्रशासन के मुताबिक मौनी अमावस्या को देखते हुए कवायद की गई है. पांच सौ से ज्यादा मेला पुलिस मित्रों को श्रद्धालुओं के लिए तैनात किया गया है. मेला पुलिस मित्र संगम घाट से लेकर रास्तों और पुलों पर लगाए जा रहे हैं. ड्रेस में नारंगी कलर की टी शर्ट के साथ सीटी भी दी गई है. मेला पुलिस मित्र ड्यूटी के दौरान डंडे या किसी अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग कतई नहीं कर सकेंगे. सिर्फ सीटी बजाकर भीड़ को नियंत्रित करने की इजाजत होगी. लोगों को निर्धारित मार्गो से आने-जाने के लिए कहेंगे. जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं को जानकारी मुहैया कराकर पुलिस के मददगार बनेंगे. मेला पुलिस मित्रों को पहचान पत्र भी मुहैया कराया जा रहा है.
महाकुंभ में भी अनूठे प्रयोग को मिल सकती जगह
माघ मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मेला पुलिस मित्र की भूमिका में युवाओं को ड्यूटी की ट्रेनिंग भी दी गई है. कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और माघ मेले के डीआईजी पुलिस डॉ राजीव नारायण मिश्रा ने भी युवाओं को प्रशिक्षण दिया है. माघ मेले में पुलिस मित्र की भूमिका अदा करने वाले युवा जिम्मेदारी से जुड़कर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि माघ मेला में पुलिस मित्र के तौर पर ड्यूटी अलग तरह का अनुभव है. माघ मेले को महाकुंभ का रिहर्सल के तौर पर आयोजित किए जाने की वजह से अनूठे प्रयोग किए जा रहे हैं. सफल होने पर अगले साल होने वाले महाकुंभ में भी प्रयोग को जगह दी जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)