UP Solver Gang Caught: प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग पकड़ा गया. सरगना समेत 6 लोगों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया. यूपी एसटीएफ ने सभी गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से की. इस गिरोह ने 7 अभ्यर्थियों से दस-दस लाख रुपये लिए थे वहीं माफियाओं के साथ ही कुछ अभ्यर्थी भी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराई जानी थी. जिले के सोरांव इलाके में ब्रेजा कार पर बैठकर पेपर सॉल्व कराएं जाने की तैयारी थी.


आरोपियों के पास से ये समान बरामद हुआ


एसटीएफ ने शिक्षा माफिया केएल पटेल के करीबी नरेंद्र कुमार पटेल और संदीप पटेल को गिरफ्तार किया. आज की परीक्षा में गड़बड़ी के मास्टरमाइंड विजय कांत पटेल को भी गिरफ्तार किया गया. विजयकांत पटेल के दो सहयोगी दिनेश यादव और सोनू कुमार की भी गिरफ्तारी हुई. नैनी इलाके के एक केंद्र से दिनेश कुमार साहू नाम के अभ्यर्थी को भी किया गिरफ्तार गया. इन सभी के पास से ब्रेजा कार, 15 ब्लूटूथ बर्ड, 6 सिम कार्ड, 6 ब्लूटूथ डिवाइस, 10 मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड और कुछ नगद रुपए भी बरामद किये गये हैं.


विपक्ष ने नये सिरे से परीक्षा कराए जाने की मांग की


एसटीएफ के मुख्यालय और प्रयागराज फील्ड यूनिट की टीम ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तारी की है. आरोपियों पर प्रयागराज के करेली इलाके में भी नकल कराए जाने का आरोप लगा था. करौली इलाके के एक सेंटर पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था, समाजवादी पार्टी ने इस हंगामे का वीडियो ट्वीट कर पेपर लीक कराए जाने का आरोप भी लगाया है. पार्टी के साथ-साथ अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरने की कोशिश की. प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया है. विपक्षी पार्टियां इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर इसे दोबारा नये सिरे से कराए जाने की मांग कर रही है.


Firozabad News: फिरोजाबाद 'स्मार्ट सिटी' की बारिश ने खोल दी पोल, गंदे पानी से गुजरकर बच्चे जाते हैं स्कूल


Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे घर से खाना लाने को मजबूर, प्रिंसिपल ने दी सफाई