Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj)में शनिवार को एक तेज रफ़्तार कार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जज की सरकारी गाड़ी और उसे एस्कॉर्ट कर रही पुलिस वैन में टक्कर मार दी. सुबह के वक्त हुए इस भीषण सड़क हादसे में हाईकोर्ट के जज बाल बाल बच गए जबकि पुलिस वैन में बैठी महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जज की गाड़ी में बैठे ड्राइवर और गनर को भी चोटें आई हैं.


पुलिस ने जज की गाड़ी में टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो कार का पता लगाकर उसे पकड़ लिया है. यह हादसा सुबह प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर सराय इनायत कस्बे के नजदीक हुआ. हाईकोर्ट के जज प्रयागराज से वाराणसी जा रहे थे. सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पहले एस्कॉर्ट में शामिल पुलिस की जिप्सी को टक्कर मारी इसके बाद जज की सरकारी गाड़ी को. हादसे में घायल महिला कॉन्स्टेबल सुनीता यादव को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित एसआरएन हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है, जबकि जज के गनर और ड्राइवर को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


दोनों गाड़ियों को हुआ है नुकसान, पुलिस ने दर्ज किया केस
एडीसीपी प्रोटोकॉल रवि शंकर निम ने बताया कि ये घटना सुबह की है. सरकारी जिप्सी में स्कॉट करते हुए जज को ले जाया जा रहा था तो दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी ने अनियंत्रित होकर स्कॉट वाली जिप्सी को टक्कर मार दी. फिर दूसरी वाली गाड़ी में टक्कर मारी. दोनों गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसमें एक महिला आरक्षी को गंभीर चोटें आई हैं. गनर और ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. तीनों का प्राथमिक उपचार कराया गया है. आरक्षी को एसआरएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है, इस संबंध में एफआईआर दर्ज करा दी गई है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.  


ये भी पढ़ें -


UP News: रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अपर्णा यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?