UP News: अगले हफ्ते दुल्हन बनने जा रही संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) की एक बेटी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को अपनी शादी में शामिल होकर आशीर्वाद देने का न्योता भेजा है. मुस्लिम समुदाय की इस बेटी ने सीएम योगी से न सिर्फ निकाह में शामिल होने की अपील की है, बल्कि उनसे अपने लिए खास तोहफा भी मांगा है.


इस बेटी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को शादी के कार्ड के साथ ही एक मार्मिक चिट्ठी भी भेजी है, जिसमें अपने घर के बाहर की खराब पड़ी सड़क को दहेज के तोहफे के तौर पर देने की गुहार लगाई है. नुकुश फातिमा (Nukush Fatima) नाम की इस बेटी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि हमारे घर के बाहर की 200 मीटर की सड़क बेहद खराब है. यहां सड़क पर गड्ढे होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. शादी में आप और दूसरे मेहमान जब आएंगे तो उन्हें खराब सड़क की वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए आप से अपील है कि शादी से पहले घर के बाहर की खराब पड़ी सड़क को ठीक करा दीजिए.


7 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही नुकुश ने सीएम योगी आदित्यनाथ से तोहफे में सड़क मांगने की चिट्ठी खुद अपने हाथों से लिखी है. उसने सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी शादी के कार्ड और बदहाल सड़क की तस्वीरों के साथ एक ट्वीट भी किया है. नुकूश का कहना है कि सूबे का मुखिया और लोकप्रिय सीएम होने के नाते योगी आदित्यनाथ उसके अभिभावक है और पिता के समान है.


एक बेटी घर से विदा होते वक्त अपने अभिभावक से तोहफे में सड़क की अपील कर रही है. उसे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि सीएम योगी उसके निकाह में जरूर शामिल होंगे. उसे अपना आशीर्वाद देंगे और साथ ही पिछले 20 सालों से खराब होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी उसके घर की बाहर की सड़क को भी जरूर ठीक कराएंगे.


नकुश सांसदों-विधायकों को लिख चुकी हैं चिट्ठी


नुकुश फातिमा नाम की यह बेटी प्रयागराज के अबूबकरपुर मोहल्ले में रहती हैं. अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री लेने के बाद पढ़ाई पूरी होने पर परिवार वालों ने उसकी शादी लखीमपुर खीरी के मोहम्मद दाऊद खान के साथ तय की है. नुकुश का निकाह उसके बंगले से ही होना है. नुकुश को हल्दी लग चुकी है. घर में मेहमानों का आना शुरू हो चुका है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसके घर के बाहर की खराब पड़ी सड़क अभी तक नहीं बन सकी है. परिवार वालों और पड़ोसियों के मुताबिक नुकुश के घर के बाहर की तकरीबन 200 मीटर लंबी सड़क पिछले बीस सालों से ज्यादा वक्त से खराब है.


इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने दर्जनों बार तमाम अधिकारियों से लेकर सांसदों - विधायकों तक चिट्टियां भेजीं. उनसे मिलकर गुहार लगाई. सीएम पोर्टल पर आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की लेकिन आज तक खराब पड़ी सड़क को ठीक नहीं किया जा सका है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने और ईटें बाहर निकलने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. दोपहिया और तीन पहिया वाहन पलट जाते हैं लोगों को चोट आती है.


सीएम योगी की फैन हैं नकुश


नुकुश हमेशा से ही सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी फैन रही है. उनकी बेबाकी और कड़े फैसलों की तारीफ करती रहती हैं. नुकुश की शादी में तकरीबन डेढ़ हजार मेहमानों को शामिल होना है. नुकुश की हमेशा से ही यह ख्वाहिश रही है कि उसके निकाह में सीएम योगी आदित्यनाथ भी जरूर शामिल हो. शादी के लिए नई जिंदगी शुरू करने के मौके पर उसे अपना आशीर्वाद दें. इसी वजह से नुकुश ने सीएम योगी को अपनी शादी का कार्ड भेजा है. 


ये भी पढ़ें -


Balrampur News: बाढ़ और कटान का दंश झेल रहे लोगों को मिलने जा रहा है घर, 66 परिवार आवास योजना में शामिल