Abbas Ansari News: ED को मिली अब्बास अंसारी की 7 दिन की रिमांड, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर पुलिस से लेकर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. उनके परिवार के सदस्यों की अलग-अलग शहरों में संपत्ति कुर्क हो चुकी है और अब बेटे अब्बास पर ईडी की कार्रवाई चल रही है.
Mukhtar Ansari News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforce Directorate) को अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की सात दिन की रिमांड मिल गई है. प्रयागराज (Prayagraj) की जिला अदालत ने शनिवार को दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद यह मंजूरी दी है. हालांकि ईडी ने अब्बास की 14 दिन की रिमांड की मांग की थी. ईडी ने कहा था कि अब्बास से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जानी है, इसके अलावा उसे गाजीपुर और मऊ सहित अन्य जिलों में ले जाना है जिसके लिए 14 दिन की रिमांड जरूरी है.
अदालत से बाहर निकलकर यह बोले अब्बास
वहीं, सुनवाई के बाद अदालत से बाहर निकलने पर अब्बास अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'अब हमारे देश में सच बोलने पर पाबंदी है, बोलने की आजादी पर रोक है.' अब्बास को 5 से 12 नवंबर तक कस्टडी में रखा जाएगा और इस दौरान कई बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी. बता दें कि अब्बास को शुक्रवार को 9 घंटे तक पूछताछ करने के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था और शनिवार को जिला अदालत में पेश किया गया था.
अब्बास ने कोर्ट में पेश किए थे प्रार्थनपत्र
विधायक अब्बास अंसारी की तरफ से भी कोर्ट में शनिवार को दो प्रार्थना पत्र पेश किए गए थे. पहले प्रार्थना पत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की गई थी जबकि दूसरे में कहा गया था कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ उनके वकील की मौजूदगी में होनी चाहिए. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. वहीं अब यह माना जा रहा है कि अब्बास की गिरफ्तारी के बाद अंसारी परिवार के दूसरे सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है. कुछ दिन पहले ही ईडी ने अब्बास और उसकी मां अफशां अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.
ये भी पढ़ें -
UP IAS Transfer: यूपी में चार आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, लखनऊ के अपर आयुक्त बने घनश्याम सिंह