Prayagraj News: प्रयागराज में डूबने से अलग-अलग घटनाओं में सात की मौत, 3 शव बरामद, 4 का हुआ रेस्क्यू
प्रयागराज (Prayagraj) में गंगा नदी (Ganga River) में स्नान के दौरान अलग-अलग सात लोगों की मौत हो गई है. पुलिस की मानें तो संगम तट पर स्नान के लिए कई परीक्षार्थी स्नान के दौरान डूबने लगे.
![Prayagraj News: प्रयागराज में डूबने से अलग-अलग घटनाओं में सात की मौत, 3 शव बरामद, 4 का हुआ रेस्क्यू Prayagraj ACP Chirag Jain Ganga River Sangam died bodies recovered and rescued UP Police Prayagraj News: प्रयागराज में डूबने से अलग-अलग घटनाओं में सात की मौत, 3 शव बरामद, 4 का हुआ रेस्क्यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/7b59a731189403db6a71f00e003c30ca1686023354508369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: प्रयागराज (Prayagraj) जिले में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में गंगा नदी (Ganga River) में स्नान के दौरान सात व्यक्ति डूब गए. हालांकि संगम (Sangam) तट पर हुई घटना काफी चर्चा में रही. जहां स्नान करने के लिए आए आठ से दस परीक्षार्थी स्नान के दौरान डूबने लगे. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों को बचा लिया गया. इस संबंध में प्रयागराज के एसीपी चिराग जैन (Chirag Jain) ने जानकारी दी.
प्रयागराज के एसीपी ने कहा, "कल शाम करीब 6:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि 8-10 परीक्षार्थी संगम पर स्नान के लिए आए थे. तेज बहाव और आंधी के कारण वो डूबने लगे. जल पुलिस के गोताखोरों द्वारा 4 लोगों को बचा लिया गया. 5 लोगों के डूबने की संभावना जताई जा रही थी. अभी तक 3 शव बरामद कर लिए गए हैं. अन्य 2 शवों की बरामदगी के लिए टीम लगी हुई है."
UP Politics: प्रदूषण पर सीएम योगी ने जताई चिंता, कहा, "सरकार अपने स्तर पर कर रही गंभीर प्रयास"
SDRF कर रही तलाश
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), करछना अजित सिंह चौहान ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा घाट पर रविवार को संकेत प्रजापति (14) और मंदीप (16) नहाने गए थे. नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए जिससे वे डूब गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों, नाविकों और ‘एसडीआरएफ’ की मदद से उनकी तलाश की जा रही है. इसी तरह एक अन्य घटना में दारागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संगम में स्नान के दौरान पांच लोग डूब गए.
एसीपी झूंसी, चिराग जैन ने बताया कि रविवार शाम कुछ लोग संगम पर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान आई तेज आंधी में कुछ युवक डूबने लगे. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद जल पुलिस और गोताखोरों ने डूब रहे चार युवकों को बचा लिया गया, जबकि पांच अन्य युवक तेज बहाव में बह गए. जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों द्वारा उनकी तलाश की जा रही है.
चिराग जैन ने बताया कि डूबे व्यक्तियों में सतना निवासी सुमित विश्वकर्मा, बिहार के मुंगेर निवासी विशाल, उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी महेश्वर वर्मा, सुल्तानपुर निवासी उत्कर्ष और सुल्तानपुर निवासी अभिषेक अग्रहरि शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)