प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के एक हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई दारोगा को महंगी पड़ गई और सांसद की कथित पैरवी पर मंगलवार को दारोगा को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया. शहर के दारागंज थाना के मुताबिक, "आरोपी रंजीत सोनकर दारागंज इस थाने का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट संख्या 21 बी) है और उसके खिलाफ पूर्व में कुल 13 गंभीर प्रकृति के मुकदमें दर्ज हैं. सोनकर पर 10 अगस्त को 14वां मुकदमा थाना दारागंज में दर्ज किया गया.''


दारागंज थाना ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हिस्टीशीटर पर कार्रवाई का ब्योरा दिया था. प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 9 अगस्त, 2020 की शाम करीब 9 बजे उप निरीक्षक विश्वेंद्र कुमार यादव अपने एक सहकर्मी के साथ परेड ग्राउंड की काली सड़क पर गश्त पर थे और उन्हें तीन व्यक्ति बिना मास्क के दिखे. उन्होंने तीनों को टोका तो सभी ने अभद्रता शुरू कर दी. उनमें से एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं ही हिस्ट्रीशीटर रंजीत सोनकर हूं और मेरा भाई सांसद है.''


विज्ञप्ति के मुताबिक, ''गाली का विरोध करने पर तीनों व्यक्तियों ने उप निरीक्षक और आरक्षी पर हमला कर दिया जिस पर उप निरीक्षक ने थाने से पुलिस बल मांगा. पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचने पर दो व्यक्ति भाग निकले जबकि रंजीत सोनकर नशे की हालत में गिर गया और उसे कुछ चोट आई.'' इसके अलगे ही दिन मंगलवार को उपनिरीक्षक विश्वेंद्र कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया.


उप निरीक्षक के निलंबन को लेकर एसएसपी मीडिया सेल ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी की जिसमें कहा गया कि थाना दारागंज के उप निरीक्षक विश्वेंद्र कुमार यादव ने परेड मैदान में तीन व्यक्तियों से पूछताछ की. इस दौरान रंजीत सोनकर के शराब के नशे में होने और जीप में नहीं बैठने के कारण बल प्रयोग किया गया और इस आरोप में उप निरीक्षक को निलंबित किया गया है.


उधर, इस संबंध में एसएसपी से संपर्क किया गया तो उनके पीआरओ प्रिंस ने बताया कि क्षेत्र के सांसद मंगलवार को एसएसपी से मिलने आए थे. हालांकि, वो किस सिलसिले में मिलने आए थे, इस बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. उप निरीक्षक विश्वेंद्र कुमार यादव को मंगलवार को ही निलंबित किया गया.


यह भी पढ़ें:



शाहजहांपुर: नर्सिंग छात्रा ने छत से कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप


यूपी में अधिकांश जगहों पर सक्रिय रहा मानसून, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल