प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधी औप माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त अभियान चला रही है. माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की संपत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाए जाने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. आज छुट्टी का दिन होता है लेकिन प्रशासन की कार्रवाई जारी है.


चकिया में है अतीक अहमद का दफ्तर


आज अतीक के दफ्तर पर सरकारी बुलडोजर चल रहा है. आपको बता दें कि शहर के चकिया में बाहुबली अतीक अहमद का दफ्तर है. करीब एक हज़ार स्क्वायर गज़ में दफ्तर ना है. इसके अलावा दफ्तर के कुछ हिस्से पर हुए निर्माण का नक्शा पास नहीं है. यही नहीं, दफ्तर के बाहर के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण भी हुआ है. अतीक के दफ्तर पर बिना नक्शा पास कराए गए निर्माण को आधा दर्जन सरकारी बुलडोजर गिरा रहे हैं. इस अभियान में पीडीए, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई कर रही है.


अबतक 10 संपत्तियों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया


जानकारी के मुताबिक अतीक अहम पर रसूख और दबंगई के बल पर अवैध तरीके से निर्माण कराने का आरोप है. अतीक की 11वीं संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. कार्रवाई करने पहुंची प्रशासन की टीम ने आसपास के इलाके को बैरिकेड कर दिया. इससे पहले पिछले 15 दिन में माफिया अतीक की 10 संपत्तियों पर हुये निर्माण को धवस्त किया गया.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंडः कोविड-19 जांच की 'गलत' रिपोर्ट देने वाली लैब्स पर अब होगी सख्त कार्रवाई


यूपी कोरोना अपडेटः 5287 नये मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई साढे तीन लाख