UP News: संगम नगरी प्रयागराज में ABP डिजिटल की खबर का बड़ा असर हुआ है. दो दिन पहले ABP डिजिटल ने अपने दर्शकों को यह खबर दिखाई थी कि दिल्ली के राजेंद्र नगर की तरह संगम नगरी प्रयागराज में भी कई कोचिंग संस्थान बेसमेंट में चल रहे हैं. बेसमेंट में पार्किंग की जगह पर क्लासरूम बना दिए गए हैं और वहां स्टूडेंटस की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए फीस के नाम पर मोटी कमाई की जा रही है. ABP डिजिटल पर प्रमुखता से खबर दिखाई जाने के बाद प्रयागराज का प्रशासन हरकत में आ गया है और उसने नियम और मानकों के खिलाफ चलने वाले कोचिंग संस्थानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बेसमेंट में चलने वाले कई कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है. प्रशासन की सख्ती के चलते कई कोचिंग संस्थानो ने तो अपना साइन बोर्ड हटाकर ताला जड़ दिया है, ताकि चेकिंग होने पर यह पता ही ना चल सके कि यहां कोई कोचिंग चलती है.
ABP डिजिटल चैनल ने दो दिन पहले शहर के कर्नलगंज इलाके की जिन बिल्डिंग्स के बेसमेंट में कोचिंग चलने की खबर दिखाई थी, प्रशासन ने सबसे पहले उन्हीं बिल्डिंगस मे कार्रवाई की है. बेसमेंट में चलने वाली IAS और PCS की तैयारी कराने वाली साकेत कोचिंग के मेन गेट पर ताला लगवा दिया गया है. यहां अब कई ताले लग गए हैं. बिल्डिंग को औपचारिक तौर पर सील नहीं किया गया है, लेकिन संचालक को बेसमेंट से कोचिंग किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर सीलिंग व केस दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी.
इसके बगल की बिल्डिंग में प्रगति कोचिंग और टेंसर एकेडमी कोचिंग की क्लासेस बेसमेंट में चलती थी. अब यहां बेसमेंट में न सिर्फ ताला लगा दिया गया है, बल्कि चैनल गेट के अगल-बगल लगे दोनों कोचिंग संस्थानों के साइन बोर्ड भी हटा दिए गए हैं. लोगों के मुताबिक साइन बोर्ड खुद कोचिंग संचालकों ने ही हटाए हैं, ताकि वह प्रशासन की कार्रवाई से बच सके. ठीक बगल की एक और बिल्डिंग के बेसमेंट में अभिषेक एकेडमी नाम से कोचिंग चलती थी. इस कोचिंग संस्थान को भी बंद करा दिया गया है.
प्रयागराज में अग्निशमन विभाग तो दिल्ली की घटना के बाद इन दिनों कोचिंग संस्थानों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत अब तक साठ कोचिंग संस्थानों में चेकिंग की गई है. गड़बड़ी पाए जाने पर 11 कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में व्यवस्था सुधारने को कहा गया है. तब तक यह कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे और यहां क्लासेस नहीं चलेंगी. प्रयागराज के चीफ फायर ऑफिसर डा० राजीव कुमार पांडेय के मुताबिक कोचिंग संचालकों को कटाई छात्रों की जिंदगी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. उनके मुताबिक मानकों के खिलाफ संचालित होने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ एक हफ्ते का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
यूपी के 7 मेडिकल कॉलेजों को मिला परमीशन लेटर, MBBS एडमिशन को मिली मंजूरी