Prayagraj Exclusive: कब्र से चुनरी हटाने के मामले में प्रशासन बैकफुट पर, अब जांच के लिये कमेटी बनाई
प्रयागराज में कब्रों से चादर हटाने के मामले में प्रशासन का झूठ सामने आ गया है. अब हाल ये है कि, इस मामले की जांच के लिये दो सदस्यों की कमेटी गठित की गई है.
प्रयागराज: श्रृंगवेरपुर घाट पर दफनाए गए शवों की कब्र से चुनरी व रामनामी दुपट्टे हटाए जाने का मामले में एबीपी गंगा को कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें मिली हैं. ये प्रशासन के झूठ की पोल खोल रही हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, पुलिस की मौजूदगी में ही कब्रों से चुनरी व दुपट्टे हटाई गई थीं. एबीपी गंगा के पास चुनरी हटाए जाने के एक्सक्लूसिव वीडियो व तस्वीरें मौजूद हैं.
चुनरी हटाने में प्रशासन शामिल
वहीं, कुछ दूसरी तस्वीरों में यही दोनों लोग घाट पर पुलिस वालों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. दोनों तस्वीरें सोमवार सुबह की हैं. तस्वीरों से साफ है कि पुलिस की मौजूदगी में ही शवों से चुनरी जबरन हटाई गई थी. एबीपी गंगा ने पहले ही बताया था कि, प्रशासन के बड़े अफसरों के आदेश पर सरकारी अमले ने ही शवों से चुनरी हटवाई थीं.
सियासत हुई तेज
कब्रों की पहचान खत्म करने के लिए चुनरी और साथ में कब्र के अगल-बगल लगाई गई लकड़ियों को हटाया गया था. हमारी खबर दिखाए जाने के बाद कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया था.
जांच कमेटी गठित
मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए दो अफसरों की कमेटी गठित की है. एडीएम प्रशासन और एसपी गंगापार को मामले की जांच दी गई है. सवाल ये उठता है कि जब प्रशासन ने खुद ही पुलिस की मौजूदगी में कब्रों से चुनरियों को हटवाया तो फिर जांच क्या का ड्रामा क्यों?
ये भी पढ़ें.
Cyclone Yaas: यूपी के इन जिलों में होगा बड़ा असर, तेज हवा के साथ हो सकती है भारी बारिश