Prayagraj Violence News: प्रयागराज में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुई हिंसा को लेकर एसएसपी अजय कुमार (SSP Ajay Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. एसएसपी ने साफ कहा है साजिश रचने वालों ने इस हिंसा में बड़े पैमाने पर कम उम्र के छोटे बच्चों का इस्तेमाल किया. उन्हें आगे कर उनसे पत्थरबाजी कराई. ऐसे में बच्चों के खिलाफ कोई भी कदम उठाने से पहले उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा लेकिन घटना की साजिश करने वालों और बच्चों का इस्तेमाल करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी के बयान से माना जा रहा है कि बच्चों को गिरफ्तार करने की बजाय उनके अभिभावकों को अल्टीमेटम दिया जा सकता है.
बच्चों के साथ नरमी से पेश आएगा प्रशासन
एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि हिंसा में शामिल ऐसे उपद्रवी जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, उनके बारे में गुपचुप तरीके से जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही उनकी धरपकड़ की जाएगी. फिलहाल उनके पोस्टर लगाए जाने या उनकी पहचान सार्वजनिक किए जाने की कोई योजना नहीं है. इस बारे में ये तय किया गया है कि सिर्फ उन्हीं के खिलाफ सख्ती कर कार्रवाई की जाएगी जो अपराधी किस्म के हैं. किसी के बहकावे में आकर नासमझी में गलती करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने बार-बार दोहराया कि कानून में यकीन रखने वाले और शांति व्यवस्था को बरकरार रखने वाले सभी लोग प्रशासन के भाई व मित्र हैं, भले ही वह किसी भी कम्युनिटी से हों.
डीएम-एसएसपी ने किया अटाला का दौरा
डीएम संजय कुमार खत्री और एसएसपी अजय कुमार पांडे समेत तमाम अधिकारी आज हिंसाग्रस्त अटाला इलाके की गलियों में भी गए. वहां लोगों से संवाद स्थापित किया और माहौल को सामान्य करने की कोशिश की. लोगों से इस बात की अपील भी की कि वह माहौल को सामान्य करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग करें. सामान्य लोगों को कतई परेशान नहीं किया जाएगा. अफसरों के गलियों में जाकर बातचीत व अपील करने के बाद आज हिंसा ग्रस्त अटाला इलाके में माहौल सामान्य नजर आया. हालांकि बाजार और दुकानें आज भी बंद है.
दरअसल अधिकारियों की असली चिंता अब अगले शुक्रवार को लेकर है और इसी के मद्देनजर वह लोगों को भरोसे में लेकर माहौल को सामान्य करनेये में लगे हुए हैं. अफसरों ने यह भी बताया कि जिले में सभी थानों पर स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक की जाएगी.
ये भी पढ़ें-