(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prayagraj News: प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक, कांटा चम्मच लेकर IndiGo की फ्लाइट पर चढ़ा यात्री, फिर...
प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) पर सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. यहां इंडिगो फ्लाइट (IndiGo) में एक यात्री कांटा चम्मच लेकर फ्लाइट में सवार हो गया.
UP News: प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) पर सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक यात्री कांटा चम्मच लेकर फ्लाइट में सवार हो गया. फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद जब यात्री के पास कांटा चम्मच देखा गया तो बाद में विमान को वापस रनवे पर उतारा गया. ये घटना इंडिगो फ्लाइट (IndiGo) से जुड़ी हुई है. इंडिगो की ये फ्लाइट दिल्ली (Delhi) जा रही थी.
प्रयागराज एयरपोर्ट से मंगलवार को उड़ान भर रही इंडिगो फ्लाइट में यात्री के पास कांटा चम्मच मिलने से हड़कंप मच गया. फ्लाइट में एक यात्री टिफिन और कांटा चम्मच लेकर सवार हुआ था. जिसके बाद रनवे से ऊपर उड़ते ही क्रु मेंबर्स ने यात्री के हाथ में कांटा चम्मच देखा. इसके बाद यात्री का कांटा चम्मच फ्लाइट में मौजूद सिक्योरिटी ने जब्त कर लिया.
क्या कहते हैं नियम?
कांटा चम्मच जब्त होने के बाद एटीसी से बात कर विमान को वापस रनवे पर उतारा गया. जब्त किया गया यात्री का कांटा चम्मच को बाहर फेंकने के बाद विमान ने दोबारा उड़ान भरी. इस घटना की वजह से इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट करीब आधा घंटा देरी से रवाना हुई. प्रयागराज एयरपोर्ट पर कई लेयर के सुरक्षा इंतजाम होने के बावजूद यात्री विमान तक कांटा चम्मच ले जाने में सफल हुआ.
नियमों के मुताबिक कोई भी यात्री तीन इंच से ज्यादा का कोई भी नुकीला सामान फ्लाइट में अपने साथ नहीं ले जा सकता है. ऐसे में यात्री का कांटा चम्मच लेकर फ्लाइट में चढ़ा नियमों के खिलाफ था. वहीं इस घटना के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जाता है कि विमान के रनवे पर वापस लौटने के बाद यात्रियों में मचा हड़कंप हुआ था. हालांकि बाद में फ्लाइट के सभी यात्रियों को वापस रनवे पर आने का कारण पता चल गया.
ये भी पढ़ें-