धर्म परिवर्तन कराए जाने के खुलासे के बाद मचा हड़कंप, महंत नरेंद्र गिरि ने कही बड़ी बात
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि देश में धर्मांतरण के खिलाफ पहले से कानून मौजूद है और जो लोग भी इसमें लिप्त पाए गए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
प्रयागराज: गाजियाबाद में एक हजार से ज्यादा हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन कराए जाने के एटीएस के खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी बड़े पैमाने पर सनातनियों के धर्मांतरण पर भी गहरी नाराजगी जताई है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने आरोप लगाया है कि कुछ कट्टर मुसलमान, मुस्लिम धर्मगुरु और मौलवी इस देश का इस्लामीकरण करने में जुटे हैं.
मौत की सजा देने की मांग
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि देश में धर्मांतरण के खिलाफ पहले से कानून मौजूद है और जो लोग भी इसमें लिप्त पाए गए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि देश का इस्लामीकरण करने वालों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. उन्होंने धर्मांतरण के लिए हो रही विदेशी फंडिंग की भी जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें मृत्युदंड की सजा देने की भी मांग की है.
सख्त कार्रवाई की जरूरत है
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि देश में रहने वाले मुस्लिम धर्म गुरुओं को भी ऐसे लोगों को धर्म परिवर्तन कराने से रोकना चाहिए. उन्होंने कहा है कि प्रलोभन देकर या फिर जबरन किसी का धर्म परिवर्तन कराना कतई उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ अलग से कानून बनाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि मुस्लिम धर्म गुरुओं को भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और उन्हें भी इसका विरोध करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: