(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के परिवार को एक और बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की बेटे विष्णु की अर्जी
भदोही जिले के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. अर्जी में भदोही से अलग किसी दूसरे जिले की कोर्ट में सरेंडर की परमीशन दिए जाने की अपील की गई थी.
प्रयागराज: भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की अर्जी खारिज कर दी है. अर्जी में भदोही से अलग किसी दूसरे जिले की कोर्ट में सरेंडर की परमीशन दिए जाने की अपील की गई थी. अर्जी का यूपी सरकार की तरफ से विरोध किया गया था.
खारिज हो चुकी है अग्रिम जमानत अर्जी रिश्तेदार का मकान कब्जा करने और धमकी देने के मामले में विष्णु मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. इससे पहले अग्रिम जमानत की अर्जी भी हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है. कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से एजीए एके संड ने पक्ष रखा. एक अन्य मामले में 13 जनवरी को सुनवाई होगी. विष्णु के खिलाफ बलात्कार का भी एक मामला दर्ज है.
विष्णु मिश्रा फरार चल रहा है बता दें कि, बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का बेटा विष्णु मिश्रा फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. पुलिस ने विष्णु की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है. विजय मिश्रा पर उनके रिश्तेदार ने प्रॉपर्टी पर कब्जे के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में विधायक को गिरफ्तार किया गया था. वर्तमान में विधायक विजय मिश्रा जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें: