Watch: अपर्णा यादव का दिखा अनोखा रूप, महाकुंभ में भगवान शिव को समर्पित भजन गाया
Aparna Yadav: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने महाकुंभ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने भगवान शिव को समर्पित भजन गाया.

Aparna Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव ने सोमवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंची, जहां उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने भगवान शिव को समर्पित भजन गया, जिसे सुनकर हर कोई मंत्र मुग्ध रह गया. अपर्णा यादव ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो भजन गाते दिखाई दे रही हैं.
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- सनातन गर्व महाकुंभ पर्व पर अपनी सनातन संस्कृति को प्रस्तुत करने का एक सुअवसर प्राप्त हुआ. हृदय की गहराइयों से सभी का आभार.. जय हिंद जय भारत.
सनातन गर्व महाकुंभ पर्व पर अपनी सनातन संस्कृति को प्रस्तुत करने का एक सुअवसर प्राप्त हुआ।
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) February 25, 2025
हृदय की गहराइयों से सभी का आभार ।।
।। जय हिंद जय भारत ।। pic.twitter.com/lUrzv0dFVR
अपर्णा यादव ने महाकुंभ में गाया भजन
अपर्णा यादव का ये वीडियो 1.30 मिनट का है, जिसमें महाकुंभ में उनके आगमन से लेकर वो मंच तक जाते हुए दिखाई दे रही है. इसके बाद उन्होंने भगवान शिव शंकर को समर्पित एक भजन 'शिव कैलाशों के वासी.. धौली धारों के राजा.. शंकर संकट हरना..', भजन को गया. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए बैठे हैं. अपर्णा यादव की मधुर आवाज में भजन सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध नजर आ रहा है.
बीजेपी नेता अपर्णा यादव अक्सर सुर्खियों में रहती है. हाल में उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा लगातार महाकुंभ को लेकर सवाल उठाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा योगी सरकार ने कुंभ की उच्च स्तरीय व्यवस्था की है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही वहां स्नान कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं. जो सवाल उठा रहे हैं इसका जवाब उन्हीं से पूछें. वहीं उन्होंने लोगों से कहा कि वो संगम में स्नान करें और पुण्य हासिल करें. देश के तमाम लोग कुंभ पहुंच रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

