प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में माफियाओं, बाहुबलियों और दूसरे अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार का ऑपरेशन नेस्तनाबूत अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत मंगलवार को माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य जकी अहमद के गेस्ट हाउस को सरकारी बुलडोजरों के जरिए जमींदोज कर दिया गया.
जेल में बंद है जकी अहमद
करोड़ों की लागत से बने इस गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण से मंजूरी नहीं ली गई थी. अवैध निर्माण होने की वजह से इसे ध्वस्त कर दिया गया है. जकी अहमद रिश्ते में अतीक अहमद का साला लगता है और उसके गैंग का सक्रिय सदस्य है. फिलहाल जकी अहमद जेल में बंद है.
जकी अहमद के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
अतीक अहमद ने देवरिया जेल में रहते हुए कारोबारी का जो अपहरण कराया था, उस घटना में भी जकी शामिल था. उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जकी का ये शादीघर शहर के करेली की 60 फिट रोड पर करीब 5 हजार स्क्वायर गज में बनाया गया था. इसकी कीमत करोड़ों में है. कार्रवाई के दौरान कई विभागों की टीम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे.
मुबारक खान की तीन मंजिला इमारत जमींदोज
बता दें कि, हाल ही में अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य मुबारक खान की तीन मंजिला इमारत पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया था. मुबारक खान को अतीक गैंग का शार्प शूटर कहा जाता है. उसके खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. करेली थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है. मुबारक की तीन मंजिला बिल्डिंग करेली थानाक्षेत्र के बख्शीमोढ़ा गांव में थी.
ये भी पढ़ें: