Prayagraj News: सीसीटीवी फुटेज में शूटरों के साथ नजर आईं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, वीडियो हो रहा है वायरल
Prayagraj Murder News: यह सीसीटीवी फुटेज 19 फरवरी का है. रात 8: 57 बजे शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थी. बताया जाता है कि इस दौरान साबिर उनके साथ था.
![Prayagraj News: सीसीटीवी फुटेज में शूटरों के साथ नजर आईं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, वीडियो हो रहा है वायरल Prayagraj Atiq ahmad wife Shaista seen with shooters Sabir and Balli in CCTV footage ANN Prayagraj News: सीसीटीवी फुटेज में शूटरों के साथ नजर आईं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, वीडियो हो रहा है वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/e16dbdeda84ac3f8fe4bbe5d44366b621678609734285649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umesh Murdaer Case: उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ सफेद शर्ट में चल रहे शख्स को शार्प शूटर साबिर बताया जा रहा है. यह सीसीटीवी फुटेज 19 फरवरी का है. रात 8: 57 बजे शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थी. बताया जाता है कि इस दौरान साबिर उनके साथ था.
अतीक अहमद गैंग में शामिल था बल्ली
दरअसल, शूटर बल्ली का नाम भी बाहुबली अतीक अहमद गैंग के लिस्ट में शामिल है. बल्ली धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव का रहने वाला है. बता दें कि शूटआउट कांड में कुल 13 शूटर्स शामिल थे. 6 शूटर्स की तस्वीरें सामने आई थी, जबकि 7 शूटर्स बैकअप में थे. घटना के बाद से बल्ली उर्फ सुधांशु और असाद फरार हैं. पुलिस और एसटीएफ की टीमें इनकी तलाश में जुटी हुई है. सूत्रों की मानें तो असाद अतीक का अकाउंटेंट है. वह बल्ली के साथ मिलकर अतीक के प्रॉपर्टी का पूरा काम देखता है. अतीक ने असाद और बल्ली के पत्नी के नाम बेनामी संपत्ति करवा रखी है. बताया जाता है कि चकिया में शूटर बल्ली की पत्नी के नाम पर बेशकीमती जमीन और मकान है.
बल्ली के नाम हैं कई बेनामी संपत्ति
अतीक के शूटर बल्ली पर थाना धूमनगंज में कई आपराधिक केस दर्ज हैं. उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद से वह भी फरार है. शूटर बल्ली और अकाउंटेंट असाद को पुलिस और एसटीएफ की टीमें तलाश कर रही है. तस्वीर में कुर्ता पजामा पहने शख्स के पीछे चेकदार शर्ट वाला जो शक्स दिख रहा है, उसे बल्ली उर्फ सुधांशु बताया जा रहा है. नकाबपोश महिलाओं के बगल में सफेद रंग की हाफ शर्ट वाले को शूटर साबिर बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः UP Politics: योगी सरकार के मंत्री ने बताया कैसे बचेगा अखिलेश यादव का राजनीतिक अस्तित्व, जानिए क्या किया दावा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)