अतीक अहमद के भाई अशरफ के ससुर-साढ़ू समेत 5 के खिलाफ FIR, जानें क्या है मामला
Atiq Ahmed: आरोप है कि वक्फ की भूमि पर बने मकान और दुकान पर अतीक के रिश्तेदारों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है और उसका किराया वसूल रहे हैं. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.
Atiq Ahmed: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के ससुर मंसूर अहमद, साढ़ू अरशद और फैज समेत पांच लोगों के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर बने मकान और दुकान का जबरन किराया वसूलने का आरोप लगाया है और जब इसका विरोध करने की कोशिश की गई तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी.
ये शिकायत वक्फ प्रॉपर्टी के केयरटेकर पूरामुफ्ती निवासी माबूद अहमद की ओर से दर्ज कराई गई है. शिकायत में पूरामुफ्ती निवासी माबूद अहमद ने बताया है कि उन्हें वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली अम्माद हसन ने केयरटेकर नियुक्त किया है. माबूद अहमद वक्फ बोर्ड की संपत्ति नंबर 67 की देखरेख करता है. ये सारी संपत्ति पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में स्थित है.
अतीक के रिश्तेदारों पर आरोप
आरोप है कि वक्फ की भूमि पर बने मकान और दुकान पर अतीक के रिश्तेदारों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है. ये आरोप गुड्डू, मकसूद निवासी हटवा के साथ ही अशरफ के ससुर मंसूर अहमद और साढ़ू अरसद व फैज पर लगाया गया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि ये लोग इस संपत्ति की दुकानों को अवैध रूप से किराए पर देकर उसका किराया वसूल रहे हैं.
आरोपी माफिया अतीक के भाई अशरफ के रिश्तेदार हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ये लोग अक्टूबर 2023 से जबरन किराया वसूल रहे हैं. पीड़ित केयरटेकर के मुताबिक जब वह दुकानदारों से किराया वसूलने जाता है. तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है. आरोपियों द्वारा कहा जाता है कि किराया वो वसूल करेंगे.
डीसीपी सिटी दीपक भूकर के आदेश पर पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है. माबूद अहमद ने ही पहले भी अशरफ के साले सद्दाम और जैद, पूर्व मुतवल्ली, उसकी पत्नी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. 50 करोड़ की वक्फ की प्रॉपर्टी कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी.
थम नहीं रहे भेड़ियों के हमले, मासूम को बनाया शिकार, अब तक दस की मौत, प्रशासन से 10 गंभीर सवाल