Atiq Ahamed News: माफिया अतीक अहमद के साथ मौत के घाट उतारे गए उसके भाई अशरफ के साले मोहम्मद जैद उर्फ जैद मास्टर के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रयागराज के शाहगंज थाने की पुलिस ने लगातार फरार चल रहे जैद मास्टर के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई है. यह कार्रवाई जैद मास्टर के हटवा स्थित आवास पर गवाहों की मौजूदगी में कराई गई है. 


मोहम्मद जैद उर्फ जैद मास्टर के खिलाफ पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने और हत्या की साजिश रचने के मामले में पिछले दिनों प्रयागराज के शाहगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस एफआईआर में जैद मास्टर के साथ ही उसके करीबी मोहम्मद हासिर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. इलाहाबाद जिला कोर्ट से धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी होने के बाद शाहगंज थाना पुलिस ने मुनादी कराकर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की है. 


प्रशासन ने की मुनादी का कार्रवाई
इसी मामले में जैद मास्टर के साथ आरोपी बनाए गए सैयद मोहम्मद हासिर के खिलाफ भी मुनादी की कार्रवाई की गई है. मोहम्मद हासिर के नखास कोहना स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने के बाद मुनादी की कार्रवाई की गई है. हासिर वक्त प्रॉपर्टी की देखभाल करने वाले मोहम्मद सियम का बेटा है. दोनों ही आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा करने और मुनादी कराने की कार्रवाई शाहगंज थाने के प्रभारी विनय कुमार सिंह की अगुवाई में की गई है. 


शाहगंज थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के मुताबिक पूरामुफ्ती इलाके की वक्फ संपत्ति के मुतवल्ली अम्माद हसन के सहयोगी फूलचंद्र केसरवानी ने जैद मास्टर और उसके करीबी मोहम्मद हासिर के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज कराई थी. दोनों के खिलाफ पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दोनों फरार चल रहे हैं. मोहम्मद जैद के खिलाफ 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जबकि दूसरे आरोपी सैयद मोहम्मद हासिर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं.


BJP गठबंधन को चुनौती देने यूपी आ रहे चिराग पासवान! LJP सांसद बोले- 'बिहार से बाहर NDA के साथ नहीं'


जल्द हो सकती है संपत्ति कुर्क
शाहगंज थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के मुताबिक डुगडुगी के साथ मुनादी कराकर कुर्की का नोटिस चस्पा करने के बाद अगर दोनों आरोपी कोर्ट या पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करते हैं तो जल्द ही दोनों की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. गौरतलब है कि माफिया अतीक का करीबी रिश्तेदार मोहम्मद जैद एक स्कूल में टीचर है. टीचर होने की वजह से ही लोग उसे जैद मास्टर के नाम से भी पुकारते हैं. 


पुलिस अफसरों के मुताबिक जैद मास्टर की बहन और अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा उर्फ रूबी प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी है. जैनब फातिमा लगातार फरार चल रही है. पुलिस जैनब और उसकी जेठानी यानी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है. उमेश पाल और पुलिस के दो कांस्टेबल के चर्चित शूटआउट केस में माफिया अतीक के परिवार की तीन महिलाएं वांटेड है.