Prayagraj News: प्रयागराज (Prayagraj) में पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ अहमद की हत्या के बाद अतीक के बेटे अली की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. अतीक का बेटा अली इस वक्त प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि अली की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल अस्पताल की मेडिकल टीम उसका बैरक में इलाज कर रही है. माना जा रहा है कि अली शनिवार रात पिता अतीक और चाचा अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से ही उदास होगा, जिसके चलते ही उसकी तबीयत जेल के अंदर बिगड़ी है. वहीं अली की तबीयत बिगड़ने के बाद नैनी सेंट्रल जेल की मेडिकल टीम अली के इलाज में लगी हुई है.


बता दें कि शनिवार को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अतीक-अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे, जिससे पूरे प्रदेश में हमारा नाम होता. वहीं इस पूरे हत्याकांड के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 


पुलिस की जांच के बाद हुआ ये खुलासा


वहीं अगर आरोपियों की बात करें तो अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस की जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी कॉन्ट्रैक्ट किलर है. ये तीनों एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे, तीनों आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस इस चीज की जांच भी कर रही है कि आखिर इन तीनों को एक साथ लाकर, रेकी करवाने, होटल में रुकवाने, विदेशी हथियार देकर, मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड-बूम और कैमरा देकर अतीक-अशरफ की हत्या के लिए भेजने वाला मास्टरमाइंड कौन है.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारने वाले आरोपी अरुण मौर्या की ये है हिस्ट्री, गांव प्रधान ने बताई पूरी कहानी