(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prayagraj: अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली की पेशी, कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने कराया हाजिर, जानें मामला
UP News: नैनी जेल से पुलिस कड़ी सुरक्षा में अतीक अहमद के दूसरे बेटे को लेकर अदालत पहुंची. पुलिस आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला और धोखाधड़ी के तीन मुकदमों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.
UP News: माफिया अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली को प्रयागराज की जिला अदालत में पेश किया गया. अली को कड़ी सुरक्षा के बीच एसीजेएम 07 की कोर्ट में लाया गया था. पुलिस आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला और धोखाधड़ी के तीन मुकदमों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. अली को पुलिस ने तीनों मुकदमों में हाजिर कराया. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अली अहमद को डिस्चार्ज अप्लीकेशन दाखिल करने की मोहलत दी. मामले की अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी. उमेश पाल और दो सरकारी गनर हत्याकांड में अतीक अहमद के दोनों बेटे आरोपी बनाए जा चुके हैं. पुलिस ने उमर और अली की भूमिका को शूटआउट में अहम माना था.
माफिया अतीक अहमद का दूसरा बेटा अदालत में पेश
प्रयागराज पुलिस ने दोनों बेटों की साजिश से जुड़े पुख्ता सबूत होने की जानकारी दी थी. माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे शूटआउट की साजिश में शामिल थे. लखनऊ जेल में बंद बड़े बेटे उमर को वारंट तामील कराया गया है. अतीक अहमद का दूसरा बेटा अली प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. पुलिस ने अली अहमद को भी वारंट तामील कराया है. 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और दो सरकारी गनर का शूटआउट हुआ था.
अली अहमद तीन मामलों में कड़ी सुरक्षा के बीच हाजिर
प्रयागराज पुलिस का कहना था कि सनसनीखेज शूटआउट की साजिश माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ ने जेलों में रहते हुए रची थी. अतीक अहमद और अशरफ पिछले साल 15 अप्रैल को हुए हमले में मौत के घाट उतारे गए थे. अतीक अहमद के बेटे असद समेत 4 अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं. वारदात में शामिल कुछ अन्य लोग अभी फरार हैं, कई को जेल भेजा जा चुका है. उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या पिछले साल 24 फरवरी को फिल्मी अंदाज में गोलियों से भूनकर कर दी गई थी.