UP News: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया घोषित किए गए पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की सवा अरब रुपए से ज्यादा की कीमत वाली दो संपत्तियों को कुर्क किया गया. कुर्की की यह कार्रवाई प्रयागराज के झूसी मोहल्ले के हवेलिया इलाके में की गई. कुर्क की गई संपत्तियां तकरीबन 13 बीघे में मौजूद थी. माफिया अतीक ने इन संपत्तियों को  खरीदने के बाद इस पर बबूल के बाग तैयार कराए थे. इसके साथ ही कुछ जमीन खाली भी पड़ी हुई थी. 


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जो संपत्तियां कुर्क की गई हैं, उनकी अनुमानित कीमत एक अरब 28 करोड़ रुपए है. प्रयागराज पुलिस का दावा है कि यह अतीक के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में किसी भी माफिया के खिलाफ एक दिन में की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस के मुताबिक माफिया अतीक अहमद ने 13 बीघे की यह जमीन अपने पिता हाजी फिरोज अहमद, चाचा उस्मान और अफरोज के नाम खरीदी थी. गंगा नदी के ठीक किनारे होने की वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा है. अतीक अहमद ने अपनी इस जमीन पर बबूल के पेड़ के बाग तैयार करा दिए थे. जमीन और बाग की देख- रेख दूसरे लोग करते थे. इसकी वजह से पड़ोस के लोगों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति है.


गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है कार्रवाई


प्रयागराज पुलिस ने अतीक की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की है. पुलिस अफसरों का दावा है कि अतीक अहमद ने इस संपत्ति को अपराध से की गई कमाई से अर्जित किया है. संपत्ति के बारे में आसानी से लोगों को जानकारी ना हो, इस वजह से अतीक ने इसे खुद अपने नाम रखने के बजाय पिता और दूसरे रिश्तेदारों के नाम की हुई थी. प्रयागराज पुलिस ने इस जमीन के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद राजस्व विभाग से इसकी पड़ताल कराई. राजस्व विभाग की मुहर लगने के बाद पुलिस ने कुर्की के लिए डीएम संजय कुमार खत्री से अनुमति मांगी. डीएम ने पुलिस को दो दिन पहले ही यानी 21 नवंबर अनुमति दी थी.


मजिस्ट्रेट की निगरानी में कार्रवाई


कुर्की की कार्रवाई दोपहर करीब 2 बजे पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसरों की मौजूदगी में शुरू की गई. इस मौके पर कार्रवाई की जगह को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था. पुलिस के साथ ही पीएसी की भी तैनाती की गई थी. कुर्की की पूरी कार्रवाई मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई. इस दौरान पुलिस ने ढोल बजाकर मुनादी कराते हुए लोगों को कुर्की की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी. कुर्क की गई संपत्ति पर पुलिस ने अपना बोर्ड भी लगा दिया है. बोर्ड पर लिखा गया है कि अतीक अहमद के पिता और दूसरे रिश्तेदारों के नाम की इस संपत्ति को डीएम के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है. यहां अब ना तो किसी तरह का निर्माण हो सकता है और ना ही इस जमीन का कोई और उपयोग कर सकता है. प्रयागराज के एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा के मुताबिक माफिया अतीक अहमद के खिलाफ पिछले ढाई सालों से लगातार कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में बुधवार को एक अरब 28 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है. इस तरह की कार्रवाइयों का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. 


ये भी पढ़ें -


Pratapgarh: हाजिरी के लिए CMO को बनवाना पड़ा एप, फिर भी समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे डॉक्टर