Atique Ahmed News: अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दाखिल की है. अली अहमद की सरेंडर अर्जी पर कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस से  आख्या मांगी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 जनवरी को होगी. रिश्तेदार के साथ मारपीट करने, धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में अली अहमद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है.


बता दें कि बीते 31 दिसंबर को शहर के करेली थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी. अली की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस पिछले 10 दिनों से छापेमारी कर रही थी. अली की ओर से दाखिल सरेंडर अर्जी में कहा गया है कि वह 19 साल का किशोर है. एलएलबी फर्स्ट ईयर का छात्र है और वह शांतिप्रिय नागरिक है. पुलिस ने उसे बेवजह आरोपी बनाया है. 


यह मामला प्रयागराज के करेली निवासी प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद से रंगदारी मांगने, धमकाने और गाली-गलौज करने का है. प्रॉपर्टी डीलर ने माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर अपने करीबियों के साथ मारपीट करने और पिस्टल सटाकर धमकाने का आरोप लगाया है. 


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गुर्गों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला प्रयागराज के करैली निवासी प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद से रंगदारी मांगने, धमकाने और गाली-गलौज करने का है. प्रॉपर्टी डीलर ने माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर अपने करीबियों के साथ मारपीट करने और पिस्टल सटाकर धमकाने का आरोप लगाया है. 


पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद का आरोप है कि माफिया अतीक अहमद उसकी पुश्तैनी जमीन को दबंगई के बल पर लेना चाहता है. जमीन नहीं देने पर पांच करोड़ रुपए मांगा जा रहा है. आरोप है कि रंगदारी के एवज में पांच करोड़ रुपए नहीं देने पर माफ़िया अतीक अहमद के बेटे अली ने गुर्गों के साथ पहुंचकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया. प्रॉपर्टी डीलर ने अतीक अहमद पर जेल में रहते हुए फोन पर धमकाने का भी आरोप लगाया है. पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने आईजी समेत पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से शिकायत की है. 


इसे भी पढ़ें :


 UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की वो सीटें जहां हार-जीत का अंतर 5 हजार से कम था, जानिए किस पार्टी ने जीतीं कितनी सीट


UP Election 2022: बीजेपी नेता संजीव बालियान का दावा- बीजेपी से नाराज नहीं हैं किसान, अखिलेश-जयंत के गठबंधन पर कही ये बात